1. Home
  2. मशीनरी

ब्रश कटर मशीन (Brush Cutter Machinery) की कीमत है मात्र 20 से 25 हजार रुपए, पढ़िए इसकी विशेषताएं

अगर आप खेतों में खरपतवार से परेशान हैं तो आप ब्रश कटर मशीन (Brush Cutter Machinery) की मदद से इस समस्या से कुछ ही समय में काफी हद तक निजात पा सकते है...

कंचन मौर्य
Brush Cutter Machine
Brush Cutter Machine

किसानों के लिए कृषि यंत्र (Agricultural Machinery) बहुत उपयोगी माने जाते हैं, क्योंकि खेती में इनके उपयोग से समय और लागत दोनों की बचत होती है. इस श्रेणी में ब्रश कटर (Brush Cutter) का नाम भी शामिल है, जो किसानों के लिए एक बहुउपयोगी और बचत करने वाली मशीन है.

इस मशीन द्वारा किसान बिना मजदूरों की मदद से कई काम कर सकते हैं. इस मशीन को चलाना और नियंत्रित करना बहुत आसान है. आइए आपको इस संबंधी में पूरी जानकारी देते हैं.

क्या है ब्रश कटर मशीन (Brush Cutter Machine )

यह खरपतवार काटने की मशीन है, लेकिन किसान इससे खेती के कई काम कर सकते हैं. बाजार में कई कंपनियों के ब्रश कटर 2 स्ट्रोक और 4 स्ट्रोक मॉडल में उपलब्ध हैं. बता दें कि इस मशीन की बॉडी हल्के एल्यूमिनियम की होती है. इससे काम करते समय प्रतिघंटे 600 से 900 मिलीलीटर ऑयल मिश्रित पेट्रोल खर्च होता है. इस मशीन के साथ Weeder Attachment (Bladed), Nylon Wire Cutter और Harvester/Grass Cutter Blade  भी मिलते हैं, जिनसे खेती के कई तरह के काम कर सकते हैं.

ब्रश कटर मशीन का वजन  (Brush Cutter Machine Weight)

इस मशीनका औसतन वजन 7 से 8 किलो का होता है. कम वजन की वजह से इस मशीन को चलाना बहुत आसान है. किसान इसे कंधे पर लटकाकर खेत या बगीचों में आसानी से खरपतवार काट सकते हैं. इसके अलावा अन्य काम भी कर सकते हैं. यह मशीन कम कंपन करती है, जिससे थकान भी कम होती है.

कैसे काम करती हैब्रश कटर मशीन (How Brush Cutter Machine Works)

इस मशीन में खरपतवार काटने के लिए 2.7 से 3 मिलीमीटर मोटी एक नॉयलान की रस्सी दी होती है. अगले भाग में हैड लगा होता है, जो इस रस्सी को 10 से 12 मीटर तक रख सकता है. यह अंदर की ओर लपेटा हुआ होता है. बता दें कि यह रस्सी 10,000 आरपीएम पर घूमती है, जो अंगुली की मोटाई तक किसी भी खरपतवार को काट सकती है. अगर अनुभवी व्यक्ति है, तो वह 5 से 7 मीटर रस्सी से एक एकड़ भूमि में खरपतवार काट सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि उच्चगुणवत्ता वाली 1 मीटर नायलान रस्सी 10 से 15 रुपए की आती है.

ब्रश कटर की कीमत (Brush Cutter Price)

ब्रश कटर की कीमत 20 से 35 हजार रुपए के बीच होती है. इस कृषि यंत्र (Agricultural Machinery) पर कई राज्य की सरकारें समय-समय पर योजना चलाकर सब्सिडी भी प्रदान कराती हैं.

ब्रश कटर का उपयोग (Brush Cutter Use)

  • इस मशीन की मदद से ऊबड़-खाबड़ जमीन पर खरपतवार काटना आसान होता है.

  • ढलान वाले खेत पर वीडिंग के लिए बैक-बैक मॉडल भी उपलब्ध होता है.

  • रसायनिक खरपतवार नाशियों के प्रयोग को कम करता है.

  • इससे झाडिय़ों को काटने के लिए 3 दांतों वाले ब्लेड लगाने पड़ते हैं.

  • ब्रश कटर में गोलाकार ब्लेड लगाकर छोटे पेड़ों व जलाने के लिए सूखी लडक़ी भी काट सकते हैं.

  • यह मशीन चारा घास की कटाई के लिए उपयोगी है.

  • इस यंत्र की मदद से बागानों की छंटाई कर सकते हैं.

ब्रश कटर मशीन को चलाते समय बरतें सावधानी (Take Care while Running the Brush Cutter Machine)

  • इस मशीन को चलाते समय सिर पर हैलमेट लगाएं.

  • शोर से बचने के लिए कानों पर पट्टियां बांध लें.

  • पूरे शरीर पर मोटे वस्त्र पहनें.

  • आंखों पर चश्मा लगा लें.

  • इसके अलावा पैरों में जूते पहन लें.

संपर्क सूत्र (Contact Persons)

अगर कोई किसान भाई ब्रश कटर मशीन खरीदना चाहते हैं, तो वह अपने राज्य की निजी कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं, जो कृषि यंत्रों का निर्माण करती हैं.

English Summary: Brush cutter machine is very useful for farming Published on: 09 January 2021, 03:53 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News