Mahindra OJA Vs Kubota NeoStar: खेतीबाड़ी के कामों को करने के लिए कई प्रकार के कृषि यंत्रों या उपकरणों का उपयोग किया जाता है. इनमें सबसे महत्वपूर्ण मशीन ट्रैक्टर को माना जाता है. किसान एक मिनी ट्रैक्टर के साथ खेती के कई बड़े कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. अगर आप भी खेती या बागवानी के लिए पावरफुल मिनी ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज हम आपके लिए भारत में 5 लाख की रेंज में आने वाले महिंद्रा ओजा 2121 और कुबोटा नियोस्टार A211N ट्रैक्टर की जानकारी लेकर आए हैं. बता दें, दोनों ही ट्रैक्टर अपने बेहतरीन माइलेज और मजबूती के लिए किसानों के बीच पहचाने जाते हैं.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Mahindra OJA 2121 VS Kubota NeoStar A211N की तुलना से जानें, 5 लाख की रेंज में आने कौन-सा ट्रैक्टर है सबसे दमदार?
Mahindra OJA 2121 Vs Kubota NeoStar A211N की विशेषताएं
यदि हम इन मिनी ट्रैक्टर्स के स्पेसिफिकेशन्स की तुलना करें, तो महिंद्रा ओजा 2121 ट्रैक्टर में आपको 3 सिलेंडर वाला Powerful 3Di इंजन देखने को मिल जाता है, जो 21 एचपी पावर के साथ 76 एनएम की टॉर्क जनरेट करता है. वहीं कुबोटा नियोस्टार A211N ट्रैक्टर में 1001 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में E-TVCS, Liquid cooled इंजन दिया गया है, जो 21 एचपी के साथ 58.3 NM टॉर्क उत्पन्न करता है. महिंद्रा ओजा ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 18 एचपी है और इसके इंजन से 2400 RPM उत्पन्न होता है. वहीं कुबोटा नियोस्टार ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 15.4 एचपी है और इसका इंजन 2600 RPM जनरेट तक सकता हैं. महिंद्रा मिनी ट्रैक्टर 950 किलोग्राम की लिफ्टिंग क्षमता के साथ आता है. जबकि कुबोटा नियोस्टार ट्रैक्टर 750 किलोग्राम तक वजन उठा सकता है.
ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर खरीदने से पहले रखें इन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान, पढ़ें पूरी जानकारी!
Mahindra OJA 2121 Vs Kubota NeoStar A211N के फीचर्स
अगर हम इन ट्रैक्टरों की तुलना करें, तो महिंद्रा ओजा 2121 ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग के साथ 12 Forward + 12 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. जबकि कुबोटा नियोस्टार A211N ट्रैक्टर में Manual स्टीयरिंग के साथ 9 Forward + 3 Reverse गियरबॉक्स आता है. इन दोनों ही ट्रैक्टरों में आपको Oil Immersed ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं, जो टायरों पर अपनी मजबूत पक़ बनाए रखते हैं. महिंद्रा का यह ट्रैक्टर Constant mesh with synchro shuttle ट्रांसमिशन में आता है. जबकि कुबोटा के इस ट्रैक्टर में Constant Mesh ट्रांसमिशन दिया गया है. महिंद्रा और कुबोटा के ये दोनों ही मिनी ट्रैक्टर 4 व्हील ड्राइव में आते हैं, लेकिन इनके टायरों का आकार अलग-अलग हैं. महिंद्रा ओजा 212 ट्रैक्टर में 203.2 mm x 457.2 mm (8 in x 18 in) रियर टायर दिए गए है. वहीं कुबोटा नियोस्टार A211N ट्रैक्टर में (12.7 cm x 30.48 cm) 5 inch x12 inch फ्रंट टायर और (20.32 cm x 45.72 cm) 8 inch x 18 inch रियर टायर दिए गए है.
Mahindra OJA 2121 Vs Kubota NeoStar A211N की कीमत
भारत में महिंद्रा ओजा 2121 ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 4.97 लाख से 5.37 लाख रुपये रखा गया है. जबकि कुबोटा नियोस्टार A211N 4WD ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 4.66 लाख से 4.78 लाख रुपये रखी गई है. महिंद्रा कंपनी अपने इस मिनी ट्रैक्टर के साथ 6 साल की वारंटी देती है. वहीं कुबोटा का यह मिनी ट्रैक्टर 5 साल की वारंटी के साथ आता है.
Share your comments