1. Home
  2. मशीनरी

भारत का पहला Electric Tractor हुआ लॉन्च, नॉन-स्टॉप 8 घंटे कर सकता है काम, जानें फीचर्स और कीमत!

Electric Tractor For Farmers: ऑटोनेक्स्ट ने किसानों की बचत का ध्यान रखते हुए ऑटोनेक्स्ट एक्स 45 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को लॉन्च किया है. यह भारत का पहला ऐसा ट्रैक्टर है, जो डीजल या किसी अन्य फ्यूल से नहीं बल्कि बैटरी से चलता है.

मोहित नागर
भारत का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर हुआ लॉन्च (Picture Source - AutoNxt)
भारत का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर हुआ लॉन्च (Picture Source - AutoNxt)

AutoNxt X45 Tractor: भारत में तेजी से बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम किसानों के लिए बड़ी चुनौती बनते जा रहे हैं. ऐसे में देश की कुछ बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कंपनियों ने अपने बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर मार्केट में पेश किए है. इन्हीं में से एक ऑटोनेक्स्ट (AutoNxt) भी है, जिसने किसानों की बचत का ध्यान रखते हुए ऑटोनेक्स्ट एक्स 45 (AutoNxt X45) इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को लॉन्च किया है. बता दें, यह भारत का पहला ऐसा ट्रैक्टर है, जो डीजल या किसी अन्य फ्यूल से नहीं बल्कि बैटरी से चलता है. खेती की लागत घटाने और किसानों के काम को आरामदायक बनाने के लिए इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को बेहतर विकल्प माना जा रहा है. इस ऑटोनेक्स्ट इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में पावरफुल मोटर आती है, जो खेती के कठिन से कठिन काम भी आसान बनाती है.

आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में ऑटोनेक्स्ट एक्स45 ट्रैक्टर की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत जानें!

ऑटोनेक्स्ट एक्स45 ट्रैक्टर की विशेषताएं (AutoNxt X45 Tractor Specifications)

AutoNxt कंपनी का यह इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर देखने में किसी पारंपरिक ट्रैक्टर जैसा ही लगता है. कंपनी ने अपने इस हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर को कृषी से जुड़े सभी कामों को सफलतापूर्वक करने के लिए निर्मित किया है. किसानों के लिए खेती में आने वाले खर्च को घटाने में यह इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर अहम भूमिका निभा सकता है. ऑटोनेक्स्ट एक्स45 ट्रैक्टर में 32 KW की क्षमता वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो मैक्सिमम 45 हॉर्स पावर जनरेट कर सकती है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 35 KWHr की क्षमता वाला का बैटरी पैक दिया है, जिसे एक बार फुल चार्ज करके लगभग 8 एकड़ के खेत में 8 घंटो तक  आसानी से काम किया जा सकता है. वहीं, हैवी ड्यूटी के दौरान यह ट्रैक्टर सिंगल चार्ज में लगभग 6 घंटो तक काम कर सकता है.

ये भी पढ़ें: छोटे जोत के लिए सबसे बेहतरीन ट्रैक्टर, जो आता है 6 साल वारंटी के साथ!

3 घंटे में होगा फुल चार्ज

इस ट्रैक्टर को आसानी से घरेलू सॉकेट (15A) से कनेक्ट से चार्ज किया जा सकता है. यदि इस ट्रैक्टर को रेगुलर यानी सिंगल फेज चार्जर से चार्ज किया जाता है, तो इसकी बैटरी को 0 से 100% चार्ज होने में करीब 6 घंटे का वक्त लगता है. लेकिन थ्री-फ़ेज चार्जर से आप इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की बैटरी को मात्र 3 घंटे में ही फुल चार्ज किया जा सकता है. ऑटोनेक्स्ट एक्स45 ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 10 से 15 टन रखी गई है. यह ट्रैक्टर एक डीजल ट्रैक्टर की तरह ही लगभग सभी कृषि उपकरणों को संचालित कर सकता है.

ऑटोनेक्स्ट एक्स45 ट्रैक्टर के फीचर्स (AutoNxt X45 Tractor Features)

AutoNxt Tractors के अनुसार, यह इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर कृषी कार्यों के अलावा बायोमास, सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग, कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री, मेटल मैन्युफैक्चरिंग,  एयरपोर्ट और डिफेंस से जुड़े कामों के लिए उपयुक्त है. इस ट्रैक्टर का मेंटनेंस काफी किफायती है. डीजल ट्रैक्टरों के मुकाबले इस ऑटोनेक्स्ट ट्रैक्टर की रनिंग कॉस्ट काफी कम है. शानदार परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में हाई टॉर्क और इंटेंस एक्सेलरेशन दिया है. इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर होने के चलते इसका उपयोग काफी शांतिपूर्ण  है. इस ट्रैक्टर को बिना किसी शोर-शराबे के खेतों में काम किया जा सकता है. कंपनी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की बैटरी की लाइफ साइकिल 3000 है, यानी 8 से 10 साल तक यह अच्छे से ट्रैक्टर में काम कर सकती है.

ऑटोनेक्स्ट एक्स45 ट्रैक्टर की कीमत (AutoNxt X45 Tractor Price)

भारत में ऑटोनेक्स्ट एक्स45 ट्रैक्टर की शुरुआती कीमत 15  लाख रुपये है. इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की इस कीमत में इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलने वाली सब्सिडी शामिल नहीं है. इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलने वाली सब्सिडी अलग-अलग राज्यों पर निर्भर करेगी, इसके बाद ऑटोनेक्स्ट एक्स45 ट्रैक्टर की कीमत अधिक या कम हो जाएगी.

English Summary: AutoNxt X45 Electric Tractor Price and Features hindi Published on: 20 August 2024, 01:00 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News