1. Home
  2. मशीनरी

खेत की मिट्टी सफाई व फसल को बाहर निकालने वाली कृषि मशीन, जानें क्या है इसकी कीमत

अगर आप खेत की मिट्टी (Farm Soil) के अंदर की गंदगी व फसलों दोनों को एक साथ निकालना चाहते हैं, तो आपके लिए यह कृषि उपकरण (Farm Equipment) अच्छा साबित हो सकता है. यहां जानें इस मशीन की कीमत व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी क्या है.

लोकेश निरवाल
मूंगफली छनाई की मशीन (Peanut Filtering Machine)
मूंगफली छनाई की मशीन (Peanut Filtering Machine)

आप सब लोगों ने बहुत सी कृषि मशीनें (Agricultural machines) देखी होगी. लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसा उपकरण लेकर आए हैं, जो खेत की फसल तो निकालती ही हैं और साथ ही यह खेत की मिट्टी की भी अच्छे से सफाई करती है. दरअसल, जिस मशीन की हम बात कर रहे है. उसका नाम वैसे तो DIGGER MACHINE बताया जा रहा है, लेकिन किसान इसे फसल निकालने वाली मशीन के नाम से अधिक जानते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मशीन का सबसे अधिक उपयोग किसान भाई मूंगफली खेत से निकालने के लिए करते हैं. तो आइए इस मशीन की जानते है कि क्या है खासियत व कीमत

जमीन से मूंगफली छानकर बाहर निकालने वाली मशीन

मूंगफली छनाई की मशीन (Peanut Filtering Machine) को चलाना किसान के लिए बेहद ही सरल है. क्योंकि इसे चलाने के लिए आपको अधिक मेहनत करने की आवश्यकता नहीं है. इसके लिए आपको बस इसे ट्रैक्टर के पीछे लगाना है और फिर इसे अपने खेत में चला देना है. जब आप इससे खेत में काम करेंगे, तो यह बहुत ही ज्यादा आवाज करती है और साथ ही बहुत ही अधिक मात्रा में मिट्टी को हवा में उड़ाती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि यह मिट्टी के अंदर से फसल को निकालती है.

इसकी मदद से सरलता से मूंगफली (Groundnut) निकल जाती है और साथ ही खेत के अंदर मौजूद कचरा भी बाहर निकल जाता है. जब आप इसे पहली बार देखेंगे, तो आपको ऐसा लगेगा कि यह मिट्टी की सफाई (Soil cleaning) करने वाली एक बेहतरीन ट्रॉली है.

Peanut Filtering Machine
Peanut Filtering Machine

मिट्टी के अंदर से फसल निकालने वाली मशीन की कीमत

अगर आप भी अपने खेत के लिए इस बेहतरीन मशीन को खरीदना चाहते है, तो इसके लिए आप ऑनलाइन व बाजार से दोनों तरीके से इसे खरीद सकते हैं.

भारतीय बाजार में इस मशीन की कीमत लगभग 1 लाख रुपए से भी अधिक हैं. अलग-अलग राज्यों में इसकी कीमत में आपको थोड़ा बहुत परिवर्तन देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: 5 हजार से कम कीमत की कृषि मशीन, जानें खासियत व कैसे करें ऑनलाइन ऑर्डर

इसके अलावा अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आप मुंड कृषि यंत्र और indiamart की वेबसाइट पर जा सकते हैं.

नोट: इस मशीन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप यूट्यूब की इस विडियो को देख सकते हैं. जहां आपको इससे जुड़ी सभी परेशानी का जवाब मिल जाएंगे. 

English Summary: Agricultural machine for cleaning the soil and pulling out the crop Published on: 03 August 2023, 10:18 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News