1. Home
  2. मशीनरी

कृषि क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और उसकी विशेषताएं

खेतों में सही कृषि उपकरणों का उपयोग ना होने की वजह से यह देखा गया है कि कृषि क्षेत्र में कम उत्पादकता होती है, और जिसका असर किसानों की आय पर भी कहीं ना कहीं पड़ता है. भारत में अभी भी कुछ किसान ऐसे हैं जो कृषि उपकरणों का उपयोग किये बिना फसलों की खेती कर रहे हैं, इसीलिए खेत सही तरीके से तैयार नहीं हो पाता और फसल की उत्पादन क्षमता भी कम हो जाती हैं.

स्वाति राव
Farm Machine
Farm Machine

खेतों में सही कृषि उपकरणों का उपयोग ना होने की वजह से यह देखा गया है कि कृषि क्षेत्र में कम उत्पादकता होती है, और जिसका असर किसानों की आय पर भी कहीं ना कहीं पड़ता है. भारत में अभी भी कुछ किसान ऐसे हैं जो कृषि उपकरणों का उपयोग किये बिना फसलों की खेती कर रहे हैं, इसीलिए खेत सही तरीके से तैयार नहीं हो पाता और फसल की उत्पादन क्षमता भी कम हो जाती हैं.

साथ ही किसान को खेती के कार्यों में बहुत समय देना पड़ता है. जिस वजह से किसानों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. तो ऐसे में किसानों को इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए आज हम उनको कृषि क्षेत्र में उपयोग होने वाले कृषि उपकरण की जनाकारी देने जा रहे है.

 रोटावेटर (Rotavator)

रोटावेटर एक प्रकार कृषि यन्त्र है. जिसे रोटरी टिलर के रूप में भी जाना जाता है. इस कृषि उपकरण का उपयोग मिट्टी को तोड़ने और खोदने के लिए किया जाता है. रोटावेटर मोटर वाहन या ट्रैक्टर के पीछे लगाकर खेत में इस्तेमाल किया जाता है. इसका इस्तेमाल करना काफी सरल और आसान है. साथ ही ये हाइली पोर्टेबल भी है.

रोटावेटर का उपयोग (Use Of Rotavator)

  • रोटावेटर को किसी भी प्रकार की मिट्टी की जुताई में प्रयोग किया जा सकता है.

  • इसका उपयोग का उपयोग किसी भी फसल के लिए विशेष रूप से उथल-पुथल के लिए किया जा सकता है चाहे फसल गन्ना, कपास, केला और ज्वार आदि ही ना हो.

  • इसके उपयोग में अन्य यंत्रो की अपेक्षा 15% से 35% तक ईंधन की बचत हो जाती है.

  • यह मिट्टी को तुरंत तैयार कर देता है जिससे पिछली फसल की मिट्टी की नमी का पूर्ण उपयोग हो जाता है.

  • यह गीले क्षेत्रो में भी आसानी और कुसलता से कार्य कर सकता है.

  • इसका उपयोग फसलों के अवशेषों को हटाने में भी किया जाता है.

कल्टीवेटर (Cultivator)

कल्टीवेटर भी एक प्रकार का कृषि यन्त्र है. इसका उपयोग  खरपतवार को खेत से निकाल कर बीज रोपण करने के लिए और खेतो को तैयार करने के लिए किया जाता है. दुसरे शब्दों में कहें तो इसका उपयोग मिट्टी को ढीला करने के लिए किया जाता है.

कल्टीवेटर के उपयोग (Uses Of Cultivators)

  • इसका उपयोग बीज तैयार करने में किया जाता है.

  • मिट्टी को नर्म करने के लिए

  • खरपतवारों पर नियंत्रण करने के लिए

  • मिट्टी को मिलाने और अवशोषित करने में

डिस्क हैरो  (Disc Harrow)

इस मशीन, जिसका उपयोग मिट्टी को तोड़ने और समतल करने के लिए या खरपतवार को नष्ट करने में किया जाता हैं. इस मशीन को ट्रैक्टर से खींचा जाता है, जिसमें धातु के दांत होते हैं. इसे कुछ स्थानों पर डिस्क के नाम से भी जाना जाता हैं.

डिस्क हैरोका उपयोग (Use Of Disc Harrow)

  • मिट्टी की सतह को तोड़ना के लिए उपयोग किया जाता है.

  • मिट्टी की सतह को चिकना करना

  • खेत की गहरी जुताई के लिए

हल(Plough)

हल जिसे Plough के नाम से जाना जाता है. इसके उपयोग से खेतो में जुताई और बीज बोने या बोने से पहले मिट्टी को पलटने के कार्यों में किया जाता है. यदि इसकी कीमत की बात की जाये तो Plough की कीमत लगभग 25000 से शुरू होकर 120000 तक जाती है.

हल का उपयोग (use of Plough)

  • कठोर भूमि में उपयोग ,सूखी मिट्टी

  • झाड़ीदार या झाड़ीदार भूमि

  • पथरीली जमीन

प्लान्टर बुआई मशीन(Planter Sowing Machine)

प्लान्टर बुआई मशीनएक कृषि उपकरण है, जो आमतौर पर एक ट्रैक्टर के पीछे लगाया जाता है जो पूरे क्षेत्र में पंक्तियों में बीज बोता है. प्लांटर एक ड्रॉबार के साथ ट्रैक्टर से जुड़ा हुआ है.

स्प्रयेर (sprayer)

स्प्रेयर का उपयोग खेती के कार्यों में बहुत एहम भूमिका निभाता है. बता दें यह उपकरण का प्रयोग फसलों में तरल छिड़काव के लिए किया जाता है जैसे कि फसलों पर कीटनाशकों, उर्वरकों, शाकनाशियों आदि. इसके अलावा इसे खेतो में दवाई छिड़कने वाली मशीन भी बोला जाता है. यदि इसकी कीमत की बात करें तो तो इसकी कीमत इसके आकार पर निर्भर करती है. अगर आप पीठ पर टांगने वाली बैटरी वाले पम्प की बात करेंगे तो उसकी कीमत लगभग 3500 रुपये जाती है यदि ट्रेक्टर से चलने वाली स्प्रयेर की बात करेंगे तो लगभग उसकी कीमत 50000 तक हैं.

स्प्रेयर का उपयोग (Use Of Sprayer)

  • पानी की प्रोजेक्शन

  • खरपतवार के नाशक

  • फसल प्रदर्शन सामग्र

  • कीट अनुरक्षण रसायन

English Summary: agricultural equipment and its features Published on: 14 December 2021, 12:08 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News