ACE Veer 20 Tractor: खेतीबाड़ी के कामों को करने के लिए किसान को कई तरह के कृषि यंत्रों या उपकरणों का आवश्यकता होती है, लेकिन इनमें सबसे महत्वपूर्ण मशीन ट्रैक्टर को माना जाता है. किसान एक छोटे ट्रैक्टर के साथ खेती के बड़े कामों को आसानी से कर सकते हैं. अगर आप भी छोटी खेती के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए ऐस वीर 20 ट्रैक्टर बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 20 एचपी पावर के साथ फ्यूल एफिशीएंट टेक्नोलॉजी वाले 863 सीसी इंजन में आता है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में ACE Veer 20 Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत जानें.
ऐस वीर 20 की विशेषताएं (ACE Veer 20 Specifications)
ऐस वीर 20 ट्रैक्टर में 863 सीसी कैपेसिटी वाला 1 सिलेंडर के साथ Direct Injection, 4 Stroke, Water Cooled इंजन दिया गया है, जो 20 हॉर्स पावर जनरेट करता है. कंपनी का यह मिनी ट्रैक्टर Oil Bath Air-cleaner for Less Serviceability टाइप एयर फिल्टर के साथ आता है, जो खेतों में काम करते वक्त इंजन को धूल मिट्टी से सुरक्षित रखता है. कंपनी के इस कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 17.2 एचपी है, जिससे लगभग सभी कृषि उपकरण को संचालित करने के लिए ट्रैक्टर को पर्याप्त शक्ति मिलती है. ऐस वीर 20 ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 600 किलोग्राम रखी गई है, जिससे किसान एक बार में अधिक फसल की ढुलाई कर सकते हैं. कंपनी का यह ट्रैक्टर का कुल वजन 940 किलोग्राम है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 2550 एमएम लंबाई, 1220 एमएम चौड़ाई और 1800 एमएम ऊंचाई के साथ 1490 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया है. इस ऐस मिनी ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 265 एमएम रखा गया है.
ये भी पढ़ें: आयशर ट्रैक्टर्स की कॉम्पैक्ट रेंज, जो है छोटे किसानों के लिए आधुनिक खेती का एक स्मार्ट विकल्प!
ऐस वीर 20 के फीचर्स (ACE Veer 20 Features)
ऐस वीर 20 ट्रैक्टर में Power स्टीयरिंग दिया गया है, जो खेतों के साथ-साथ उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 6 Forward + 3 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया है. इस ऐस मिनी ट्रैक्टर में Dry Friction Plate क्लच और sliding mesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. इस ऐस ट्रैक्टर की 28.0 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 6.31 Kmph रिवर्स स्पीड रखी गई है. कंपनी का यह ट्रैक्टर Disc ब्रेक्स के साथ आता है, जो फिसलन भरी सतह में भी टायरों पर मजबूत पकड़ बनाए रखता है. यह ट्रैक्टर टू व्हील ड्राइव में आता है, इसमें आपको 5.25 X 14 फ्रंट टायर और 8 X 18 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं.
ऐस वीर 20 की कीमत और वारंटी (ACE Veer 20 Price And Warranty)
भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में ऐस वीर 20 ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 3.30 लाख से 3.60 लाख रुपये रखा गया है. इस मिनी ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड (Action Construction Equipment Limited) कंपनी अपने इस छोटे ट्रैक्टर के साथ 2 साल की वारंटी देती है.
ऐस ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments