Why Monkey Dont Know Ginger Taste: अदरक का रोजाना सेवन करने से हेल्थ से जुड़े कई फायदे होते हैं. इसलिए डायबिटीज और हार्ट से जुड़े मरीजों को अदर का सेवन जरुर करना चाहिए. क्योंकि अदरक शरीर के अंदर शुगर लेवल को बैलेंस करने के साथ-साथ बदहजमी,पीरियड्स और कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में भी मदद करता है. लेकिन फिर भी अक्सर ना जाने क्यों लोग? बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद जैसे मुहावरों का प्रयोग करते रहते हैं.
क्या आपने कभी किसी के ऐसा कहने के बाद यह जनाने की कोशिश की कि आखिर बंदर अदरक का स्वाद क्यों नहीं जानता? नहीं किया कोई बात नहीं चलिए हम आपको बताते हैं. कि आखिर बंदर को अदरक का स्वाद क्यों नहीं चख पता. साथ ही हम आपको इस मुहावरे का मतलब और इस मुहावरे के पीछे की सच्चाई भी बताएंगे.
ये भी पढ़ें: जानें भगवान के सामने कब कौन से आटे का दीपक जलाने से क्या लाभ होता है
बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद मुहावरे का मतलब
सबसे पहले हम आपको बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद इस मुहावरे का अर्थ बता दें कि, इस मुहावरे का मतलब होता है किसी मूर्ख को गुण की परख न होना या अज्ञानी को किसी के महत्व का पता न होना होता है. इसके अलावा हम आसानी से अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में इस मुहावरे का प्रयोग इसलिए करते हैं क्योंकि मनुष्यों में गुणों कि पहचानने करने की क्षमता होती है. परंतु बंदर में ये गुण नहीं होता. इसलिए बंदर जंगल में अनेकों वनस्पतियों, पेड़, पौधों और उनके फूलों से भलीभांति परिचित होते है. लेकिन, अदरक से नहीं. क्योंकि अदरक एक प्रकार का भूमिगत तना होता है. जिसका स्वाद भी विशिष्ट होता है जिसका उपयोग मनुष्य तो अपनी आवश्यकता के अनुसार तो कर लेता है लेकिन बंदर ऐसा नहीं कर पाते.
बंदर को अदरक का स्वाद क्यों नहीं आता
इसका अलावा इस मुहावरे का एक और कारण होता है कि अदरक का स्वाद न तो खट्टा होता है, न मीठा, न कड़वा न तीखा. इसी के चलते इसका स्वाद सामान्य नहीं कहा जा सकता. यहीं कारण है कि बंदर को जब-जब अदरक मिलता है तब वो अदरक को स्वाद इन्हीं वजहों से समझ ना पाने के कारण उसे खाने के बजाय फेंक देता है.
Share your comments