मौसम में बदलाव के साख सर्दियों के दिन तेजी से दस्तक दे रहे हैं. ऐसे में अपनी सेहत को लेकर आपको थोड़ा सा गंभीर होने की जरूरी है. वैसे आप थोड़ी सी सावधानी और परहेज रखें तो बहुत सी बीमारियों से बच सकते हैं. उदाहरण के लिए गर्म पानी पीकर आप खुद को सर्दियों में सेहतमंद रख सकते हैं. चलिए आपको बतातें हैं मात्र गर्म पानी पीने से कैसे आप बीमारियों से दूर रह सकते हैं.
मोटापे की समस्या दूर करने में सहायकः
भारत ही नहीं बल्कि इस समय विश्व की एक बड़ी जनसंख्या मोटापे की शिकार है. ऐसे में गर्म पानी पीकर आप अपना वेट कम कर सकते हैं. हर दिन शहद और नींबू मिलाकर गर्म पानी पिएं. इससे आपका वजन कम होगा और कुछ महीनों में आपको फर्क महसूस होने लगेगा.
छाती में जकड़न से राहतः
सर्दियों के दिनों में छाती में जकड़न और जुकाम या खांसी की समस्या आम हो जाती है. ऐसे में हर दिन गर्म पानी पीना आपके लिए फायदेमंद है. इतना ही नहीं गर्म पानी आपके गले की सेहत के लिए भी अच्छा है.
पीरियड्स का दर्द करें कमः
महिलाओं को पीरियड्स के दौरान होने वाले असहनीय पीड़ा से गर्म पानी राहत देता है. गर्म पानी पीने से शरीर को आराम मिलता है और दर्द कम हो जाता है. अगर दर्द अधिक है तो आप गर्म पानी से पेट की सिकांई कर सकती हैं.
शरीर को करता है साफः
गर्म पानी हमारे शरीर को बहुत प्रभावी रूप से साफ करने का काम करता है. शरीर की सारी अशुद्धियां को साफ करते हुए ये आपको फ्रेश रखने में सहायक होता है.
पेट को रखता है साफः
गर्म पानी हमारे पेट को साफ रखने में सहायक है. इससे पाचन क्रिया सक्रिय हो जाती है और गैस की समस्या को खत्म कर देता है. भोजन के कुछ देर बाद गर्म पानी पीने से खाना जल्दी से पचता है.
Share your comments