मौसम में परिवर्तन के साथ ही कई तरह की बीमारी जोर पकड़ने लगती है.ऐसे में इम्यून सिस्टम बढ़ाने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं और सर्दी - बुखार की दवाएं लोग घर पर रखते ही हैं.हालांकि, मेडिसिन तो तुरंत असर कर जाती है, लेकिन हम लोग अक्सर नेचुरल उपचार को अनदेखा कर देते हैं, जो हमारे रसोई घर में आसामी से मौजूद होता है.कुछ ऐसे घरेलू उचार हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप सर्दी, जुकाम और बुखार में राहत पा सकते हैं.
अदरक की चाय से लेकर हल्दी वाले दूध तक, बीमार होने पर हम सभी आजमाए हुए घरेलू नुस्खे इस्तेमाल करते हैं.एक और मसाला है जो फ्लू जैसे लक्षण होने पर बेहद लाभदाई होता है, वह है स्टार एनीज़.कहते हैं कि स्टार अनीस रसोई घर में गुप्त फ्लू सेनानी है जो आपके पास होना चाहिए.
विटामिन से भरपूर है...
स्टार एनीज़ को अक्सर प्राकृतिक चिकित्सा के रूप में जाना जाता है.इसमें उच्च मात्रा में विटामिन ए और सी होते हैं, जो शरीर में संक्रमण को ठीक करने और लड़ने में बेहद मददगार होते हैं.बारिश में ठंडक होने के दौरान विटामिन सी विशेष रूप से सुखदायक होता है।
स्टार एनीज़ के स्वास्थ्य लाभ...
स्टार एनीज़ को लोकल भाषा में चकराफूल भी कहा जाता है.इसका स्वाद बेहद मसालेदार होता है.यह अजीबोगरीब मसाला आपके शरीर के लिए हेल्थ से भरपूर होता है और आपके इम्यून सिस्टम को बढ़ावा देने में भी मदद कर सकता है.
ये खबर भी पढ़े: Benefits of Herbal Neem: नीम के ऐसे अद्भुत फायदे जो इसकी कड़वाहट को अमृत में बदल दें
Share your comments