जब आप खाना खाते हैं तो आप इसके साथ हरी मिर्च को भी खाना पसंद करते हैं लेकिन कई बार तीखा भोजन भी आपको सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है. इसीलिए लोग इसके सेवन से बचने की पूरी कोशिश करते है. लेकिन आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि हरी मिर्च आपकी सेहत के लिए काफी सेहतमंद भी होती है. हरी मिर्च आयरन का प्राकृतिक स्त्रोत होता है. हरी मिर्च विटामिन का काफी अच्छा स्त्रोत होता है. इसके अलावा इसमें मौजूद कई तरह के एंटी बैक्टीरियल गुण कई प्रकार के संक्रमण से हमें दूर रखते है. चलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि हरी मिर्च आपकी सेहत के लिए कितनी लाभदायक होती है -
हरी मिर्च वजन घटाने में सहायक
यह सुनने में काफी आश्चर्यजनक है लेकिन यह सच है कि हरी मिर्च के सेवन से आपको वजन घटाने में काफी मदद मिलेगी. जब भी हम तीखा खाना खाते हैं तो हमारे शरीर में ऊष्मा बनती है जो कैलोरी को जलाती है. इसका सेवन मेटामोबॉलिज्म के स्तर को कम करता है.
उच्च रक्तचाप में सहायक
कईं लोगों को हाई बीपी की समस्या होती है. इसीलिए रक्तचाप से पीड़ित मरीजों को सलाह दी जाती है कि वह अपने आहार में संतुलित मात्रा में हरी मिर्च को शामिल करें.
आंखों के लिए फायदेमंद
हरी मिर्च का सेवन आंखों के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसमें मौजूद विटामिन सी और बीटा कैरोटीन आंखों के लिए अच्छा होता है. हरी मिर्च को धूप व गर्मी से दूर रखें क्योंकि इनके संपर्क में आ जाने से मिर्च के अंदर का विटामिन सी पूरी तरह खत्म हो जाता है.
त्वचा के लिए फायदेमंद
अगर आप अपनी सेहत और चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखना चाहते हैं तो आप हरी मिर्च खाना शुरू कर दें. हरी मिर्च में विटामिन सी और विटामिन ए मिलता है जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है.
प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए
यदि आपके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है जो आपको बीमारियां जल्दी घेर लेती है. इसीलिए अगर आप अपने खाने में हरी मिर्च को शामिल करते हैं तो इससे आपको विटामिन सी मिलता है और रोगों के लड़ने की क्षमता भी बढ़ जाती है. यह हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाती है.
Share your comments