1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

Tamarind Juice: इमली के जूस के हैं अनेक फ़ायदे

बच्चे हों या बड़ें हर कोई इमली के स्वाद का दीवाना है. इमली अपने स्वाद की तरह अपने कई औषधीय गुणों के लिए भी जानी जाती है. जोकि हमारे शरीर के लिए काफी लाभकारी हैं.

मोहम्मद समीर
बड़े काम की इमली
बड़े काम की इमली

इमली (Tamarind) का फल लाल-भूरे रंग का होता है, जिसका इस्तेमाल न केवल इसके स्वाद की वजह से बल्कि स्वास्थ्य और पोषण के लिहाज से भी दुनिया भर में किया जाता है. एक कप साबुत इमली में मैग्नीशियमसेलेनियमपोटैशियमविटामिन बी5, आयरनफ़ोलेटकैल्शियमविटामिन बी6, फ़ॉस्फोरसविटामिन केकॉपरविटामिन सी,  थायमिनराइबोफ्लेविन और नियासिन होता है.

इमली का दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशियाई व्यंजनोंमैक्सिकन व्यंजनोंमध्य पूर्वी व्यंजनों और कैरिबियन व्यंजनों में बहुत इस्तेमाल होता है. इमली सबसे ज़्यादा चटनीमिठाईड्रिंक्स और मैरिनेड के लिए यूज़ होती है. ऐसा माना जाता ​​है कि इमली कब्ज़बुखारमलेरिया और दस्त जैसी बीमारियों के इलाज में मदद करती है. यह पॉलीफेनोल्स की अच्छी स्रोत है, इसमें एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं.

आइए अब हम इमली के जूस से सेहत को होने वाले फ़ायदे पर एक नज़र डालते हैं...

कब्ज़ करे दूर (Relieves constipation) - इमली का रस कब्ज़ के लक्षणों से राहत दिलाने में मदद करता है. ये हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है और कब्ज़ की समस्या को रोक कर आंतों को स्वस्थ रखता है.

हाई एंटीऑक्सीडेंट (High antioxidants)- इमली का जूस कैटेचिनप्रोसायनिडिन बी2 और एपिकेटचिन जैसे एंटीऑक्सिडेंट्स का बढ़िया स्रोत है. इन एंटीऑक्सिडेंट्स कैंसर, मधुमेह और हृदय रोग के रोधी माने जाते हैं. इमली फ़्री रेडिकल्स को न्युट्रालाइज़ करके हमारे शरीर में ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करती है. इमली में मौजूद टार्टरिक एसिड शरीर की कोशिकाओं को फ़्री रेडिकल्स से भी बचाता है.

वजन कम करने में मदद करता है (Helps reduce weight) - इमली का गूदा फाइबरपानी और हाइड्रॉक्सी साइट्रिक एसिड से भरपूर होता है. ये सभी चीजें पेट को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराती हैं और एमाइलेज को बनने से रोककर हमारी भूख को कम करती हैं. जिससे हम खाते कम हैं, इस तरह हमें वेट लॉस में भी इमली से मदद मिलती है.

ऊतकों की मरम्मत और विकास में मदद (Helps repair and grow tissues) - इमली का रस अमीनो एसिड का एक बड़ा स्रोत हैहमारे शरीर को ऊतकों के विकास और मरम्मत के लिए अमीनो एसिड की ज़रूरत होती है.

मैग्नीशियम का स्रोत (Rich source of magnesium)- इमली मैग्नीशियम का रिच सोर्स हैमैग्नीशियम ब्लड प्रेशन कंट्रोल में मदद करता है. जिससे शरीर स्वस्थ रहता है.

ये भी पढ़ेंः इमली का जूस देगा आपको सेहत से जुड़ी ये फायदें

इसके अलावा हार्ट हेल्थ, बोन हेल्थ, नर्वस सिस्टम में सुधार सहित इमली के अनगिनत स्वास्थ्य लाभ हैं.

English Summary: Tamarind juice has a lots of health benefits Published on: 04 April 2023, 11:54 AM IST

Like this article?

Hey! I am मोहम्मद समीर . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News