अपनी त्वचा और उसके सौन्दर्य को लेकर हर कोई परेशान रहता है. चहरे पर अगर एक भी दाग हो जाए, तो समस्या काफी अधिक बढ़ जाती है. वैसे भी अभी बसंत ऋतु आपकी त्वचा के लिए काफी नुकसानदेह है. हवा में नमी की कमी होने के वजह से त्वचा में काफी रूखापन रहता है.
जिस वजह से आपकी त्वचा खराब हो जाती है. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो हमारे पास आपके लिए बेहतरीन स्किन केयर टिप्स (Skin Care Tips) है. जिसको आप रोजाना स्किनकेयर रूटीन (Skincare Routine) में लाकर अपनी त्वचा की खूबसूरती और भी निखार सकते हैं.
तो आइये जानते हैं क्या है स्किन केयर टिप्स (Skincare Tips) और कैसे उसका रोजाना इस्तेमाल कर आप अपने त्वचा (Skin) की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं.
घरों में अगर आप अपने स्किन का केयर (Skin Care) करना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि हल्दी (Turmeric) सबसे कारगर है. हल्दी आपके सेहत के साथ-साथ आपकी त्वचा की खूबसूरती के लिए भी बेहद फायदेमंद है. हल्दी का उपयोग (Use of Turmeric) कई तरह के स्किन केयर (Skin Care) प्रोक्डट्स में भी किया जाता है. आज के आधुनिक समय की अगर बात करें, तो एक तरफ ब्यूटी प्रोडक्ट्स (Beauty Product) जिसमे केमिकल का इस्तेमाल होता आ रहा है. जो आपकी त्वचा के लिए काफी हानिकारक है.
वहीँ कुछ हर्बल कंपनी ऐसी भी हैं, जो स्वदेशी और घरेलू नुस्खे और ख़ासकर हल्दी और चन्दन का इस्तेमाल कर ब्यूटी प्रोडक्ट्स बना रहे हैं. वहीं हल्दी (Turmeric) स्किन के मुहांसों, दाग-धब्बों को कम करता है और आपके स्किन को चमकदार बनाता है. हल्दी (Turmeric) का इस्तेमाल क्लींजर के रूप में भी किया जाता है.
वहीं दिनभर की भाग-दौर में आपको समय नहीं मिलता है, तो आप रात को हल्दी का लेप चहरे पर लगा के 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें. उसके बाद ठन्डे पानी से उसको धो लें. यह बेहतरीन स्किन केयर टिप्स है जो आपके चहरे को चमकदार और सुन्दर बनाएगा. आज इस कड़ी में हम आपको हल्दी के और कई अनकहे फ़ायदे बताएंगे, जिसका इस्तेमाल आप स्किन केयर के लिए आसानी और आँख बंदकर के कर सकते हैं.
चेहरे की सूजन को कम करता है (Reduces swelling of the face)
हल्दी में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है. इससे चेहरे की पिम्पल्स और भागदौर के वजह से जो सुजन होता है उसको कम करने में मदद करता है. इसके लिए रातभर स्किन पर हल्दी लगाकर रखें और सुबह उठकर ठन्डे पानी से धो लें.
मुहांसों से छुटकारा (Get rid of acne)
हल्दी का उपयोग स्किन केयर के लिए बेहतरीन है. अगर आप भी अपने चहरे पर हो रहे मुहांसों से परेशान हैं और दूर करना चाहते हैं, तो हल्दी लगाएं. इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल तत्व मुहांसों को दूर करने में आपकी मदद करता है. इसके लागातार इस्तेमाल से आपको 1 हफ्ते में फर्क साफ़ दिखने लगेगा.
फाइन लाइंस से छुटकारा (How to get rid of fine lines)
समय और परेशानियों के वजह से अधिकतर आपके चहरे पर फाइन लाइंस आने लगते हैं. जो महिलाओं के लिए बड़ी समस्या है. लेकिन अब इस समस्या का निजाद हमने ढूंड निकला है. फाइन लाइन्स के लिए हल्दी का उपचार सबसे सही माना जाता है. इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता और यह आपके चहरे के लिए भी लाभदायक है. रात को हल्दी चेहरे पर लगाकर सोने से फाइन लाइंस से छुटकारा मिलता है. स्किन की रंगत में भी सुधार होता है.
चेहरे पर पिंपल्स को कैसे रोकें (How to stop pimples on face)
पिम्पल्स दो प्रकार के होते हैं. एक जो रोज की भाग-दौर की वजह से होता है और दूसरा जो पेट की गर्मी या अंदरूनी कमी के वजह से होता है. ऐसे में पिम्पल्स एक बड़ी समस्या है. अक्सर यह अपने पीछे दाग और कालापन आपके चहरे पर छोड़ जाता है. जिस वजह से आपकी चिंता और भी अधिक बढ़ जाती है. अगर आप भी इस समस्या से ग्रसित हैं, तो हमारे पास आपके लिए बेहतरीन स्किनकेयर टिप्स (Skincare Tips) है. जिसकी मदद से आप पिम्पल्स से हमेशा के लिए पीछा छूड़ा सकते हैं. आप रोजाना चेहरे पर बेसन,हल्दी और दही को मिलकर उसका लेप अपने चेहरे पर लगाएं.
यह त्वचा की गर्मी को कम करने की त्वचा को और भी अधिक स्वास्थ्य और हाइड्रेट बनाएगा. यह आपके चेहरे को अन्दर से निखारते हुए पिम्पल्स को रोकने में मदद करेगा और चेहरे के कालेपन को भी घटाएगा. तो यह था घरेलू स्किन केयर टिप्स, जिसकी मदद से आप त्वचा की खूबसूरती को और भी अधिक निखार सकते हैं और अपने स्किन को सुन्दर और चमकदार बना सकते हैं.
Share your comments