1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

ओवर पॉजिटिविटी से बढ़ सकता है मानसिक और शरीरिक तनाव, जानें इससे बचने के तरीके

अक्सर हमें कहा जता है कि पॉजिटिव रहा करो, लेकिन क्या? आपने कभी सुना है कि जीवन में ज़्यादा पॉजिटिव होने से भी दिक्कत हो सकती है. अगर नहीं सुना है तो आज के इस लेख में हम अपको बताने जा रहे हैं, पॉजिटिविटी से जुड़े कुछ तथ्यों के बारे में, तो आइये जानते हैं...

देवेश शर्मा
over positivity can be dangerous for you
over positivity can be dangerous for you

आज की ट्रेन की तरह भागती हुई इस ज़िन्दगी में तनाव होना तो लाज़मी है लेकिन सवाल यह है कि पॉजिटिव या खुश होने से तनाव कैसे हो सकता है. जी हां पॉजिटिव होने से भी तनाव हो सकता है. अब इस सवाल का निवारण करते हुए चलते हैं और बात करते हैं कि ज्यादापॉजिटिव होने से तनाव के बारे में.

दरअसल बात यह है कि इंसान के जीवन में ख़ुशी होना बहुत जरुरी है लेकिन वह ख़ुशी ऐसी होनी चाहिए जो अपने आप मिले, अगर आप अपने असल जीवन में खुश नहीं हैं और फिर खुश होने का ढोंग कर रहे हैं तो आपके जीवन में मानसिक तनाव होना ही है. इसी मानसिक तनाव को विज्ञान की भाषा में टॉक्सिक पॉजिटिविटी(Toxic positivity) कहते हैं. टॉक्सिक पॉजिटिविटी के बारे में अगर विस्तार से बात करें, तो यह सामाजिक और व्यावहारिक दबाव के कारण होती है, इसमें व्यक्ति आतंरिक तौर पर उदास और हताश होने लगता है जिस कारण बहुत सारी समस्याएं पैदा होने लगती हैं.  

टॉक्सिक पॉजिटिविटी के कारण होने वाली समस्याएं

आत्मग्लानि महसूस होती है(Feeling guilty)

समाज हमेशा किसी भी व्यक्ति से खुश रहने की उम्मीद करता है लेकिन जब वह व्यक्ति असल में खुश नहीं है पर खुश होने की कोशिश कर रहा है और वह उसमें सफल नहीं हो पा रहा है तो ऐसे में वह अपने आप को ही दोषी समझने लगाता है और तनाव लेने लगता है.

ये भी पढ़ें: Burnout Tips: थकान को दूर करने में मददगार साबित होंगे ये तरीके, ज़रूर अपनाएं जल्द होगा फ़ायदा

 शारीरिक स्वास्थ्य को हानि होती है(Affect physical health)

हम हार्मोन्स के कारण ही खुश और दुखी होते हैं लेकिन जब हम अपने हार्मोन्स को नहीं सझते पाते हैं या फिर समझ कर भी दरकिनार कर देते हैं तो इसका प्रभाव हमारे शरीर के ऊपर दिखने लगता है.

चिड़चिड़ा ोने लगता है(Feeling irritative)

जब हम दुखी होते हुए भी जबरदस्ती मुस्कुराते रहते हैं तो हमें अन्दर से चिड़चिड़ापन महसूस होने लगता है जिस कारण धीरे- धीरे हमारी मानसिक स्थिति ख़राब होती चली जाती है.

English Summary: over positivity can be dangerous for you Published on: 22 June 2022, 06:17 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News