 
            वर्तमान समय में लोग पैसा कमाने में इतने व्यस्त है कि उनके पास खुद के लिए भी समय नहीं है. जिस वजह से वह कई तरह की शारीरिक समस्याओं के शिकार होते जा रहे हैं. ऐसे में सबसे बड़ी समस्या जो सामने आ रही है वो है बाल झड़ने व सफ़ेद होने की समस्या. जो आज की पीढ़ी को उम्र से पहले ही बुढ़ा बना रही है. जिस वजह ज्यादातर युवाओं का मनोबल टूटता जा रहा है. युवाओं की इन्हीं समस्याओं को देखते हुए आज हम आपको ऐसे कुछ एलोवेरा के घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे जो आपके बालों को स्वस्थ रखने में काफी ज्यादा कारगर साबित होंगे. क्योंकि एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जो सकरात्मक ऊर्जा के साथ -साथ कई औषधीय गुणों से भी भरपूर है. तो आइए जानते हैं इन नुस्खों के बारे में विस्तार रूप से...
 
            एलोवेरा जेल और प्याज का रस
प्याज के रस और एलोवेरा जेल को मिलकर बालों में लगाने से बाल झड़ने की समस्या से राहत मिलती है और बाल चमकदार और सुरक्षित बनते हैं
एलोवेरा जेल और अरंडी का तेल
अरंडी के तेल और एलोवेरा जेल को मिलाकर बालों पर लगाने से बाल बढ़ने के साथ-साथ घने भी होते हैं. इसके साथ ही बालों का झड़ना कम होता है.
ये खबर भी पढ़े: Benefits & Side-effects of Coconut oil:जानिए नारियल तेल के इन फायदों और नुकसान के बारे में…
एलोवेरा जेल और नारियल का तेल
नारियल का तेल और एलोवेरा जेल को मिलाकर बालों में लगाने से बालों को कंडिशनिंग मिलती है और ये बालों को स्वस्थ बनाए रखने का भी काम करता है.
एलोवेरा जेल और अंडा
अंडे की जर्दी (Egg Yolk) और एलोवेरा को मिलकर बालों में लगाने से बाल नरम और स्वस्थ होते है और एक नई चमक आती है.
 
                 
                     
                     
                     
                     
                                                 
                                                 
                         
                         
                         
                         
                         
                    
                
Share your comments