अंडे के खाने के बारे में तो अपने सुना होगा. यह आपकी सेहत कें लिये बहुत फायदेमंद होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंडा आपके चेहरे के लिए कितना फायदेमंद है? बता दें कि अंडे में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो आपकी त्वचा में कसावट लाने के साथ ही चेहरे पर दिखने वाले कील मुहासे, दाग धब्बे, झुर्रियां, फाइन लाइन्स, और ब्लैक हेड्स को हटाने में मददगार साबित होती हैं. इसके साथ ही यह आपके चहरे के कालेपन को भी दूर करते हैं. तो आइये आज हम आपको अंडे से बना फेस पैक के बारे बताने जा रहे हैं. जिसके इस्तेमाल से आपके चेहरे पर अलग ही निखार आ जाएगा.
अंडे का फेस पैक बनाने के लिए जरुरी सामग्री (Ingredients Needed To Make Egg Face Pack)
-
1/4 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
-
1 अंडे का सफेद भाग
-
1 चम्मच शहद
-
गुलब जल
-
दही
-
¼ हल्दी
अंडे का फेस पैक बनाने का तरीका (How To Make Egg Face Pack)
-
अंडे का फेस पैक बनाने के लिए आपको एक बाउल में अंडा का सफ़ेद भाग लेना होगा
-
इसके बाद अंडे के सफ़ेद भाग को अच्छे से फेंट ले
-
इसके बाद मुल्तानी मिट्टी, दही, 1 चम्मच शहद , गुलाब जल , ¼ हल्दी लें.
-
सभी सामग्री को एक साथ एक बाउल में अच्छे से मिला लें.
-
फिर आपका फेस पैक तैयार हो जाएगा.
अंडे का फेस पैक लगाने का तरीका (How To Apply Egg Face Pack)
-
आप अंडे के फेस पैक को सामान रूप से अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लें.
-
इसके बाद आप इसे 20-25 मिनट तक आगा रहने दें.
-
इसके बाद आप इसे पानी से अच्छे धो लें.
अंडे का फेस पैक लगाने का फायदे (Benefits Of Applying Egg Face Pack)
-
त्वचा को प्राकृतिक तरीके से साफ़ और मुलायम रखेगा.
-
किल- मुहासे जैसे समस्याओं से दूर रखने में कारगार होगा.
-
चेहरे के काले-पन को दूर करेगा.
-
बढती उम्र के निशान को निशान को मिटाने में कारगर होगा.
Share your comments