1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

Fatty Liver Diet: फैटी लिवर में क्या खाएं क्या नहीं?

फैटी लिवर की समस्या से बचने और नियंत्रित करने के लिए सही आहार और जीवनशैली में बदलाव जरूरी हैं. इस समस्या में समय पर ध्यान न दिया जाए तो यह अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकती है. यहां जानें फैटी लिवर में क्या खाएं क्या नहीं?

लोकेश निरवाल
फैटी लिवर आहार चार्ट (Image Source: Freepik)
फैटी लिवर आहार चार्ट (Image Source: Freepik)

Fatty Liver Diet: फैटी लीवर की समस्या जब होती है, जब लीवर में सामान्य से ज्यादा चर्बी जमा हो जाती है. यह चर्बी आमतौर पर खाने की गलत आदतों, अल्कोहल के अधिक सेवन, या मोटापे के कारण जमा होती है. फैटी लिवर की समस्या में समय पर ध्यान न दिया जाए तो यह अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकती है. जैसे कि लिवर में सूजन होना, लिवर की कार्यक्षमता में गिरावट आना और लंबे समय में लिवर सिरोसिस या लिवर कैंसर का खतरा बढ़ सकता है. इस स्थिति में, लिवर में जमा वसा उसके सामान्य कार्यों में रुकावट डालती है, जिससे शरीर के अन्य अंगों पर भी असर पड़ सकता है. फैटी लिवर के इलाज या बचाव के लिए सबसे जरूरी है सही आहार और जीवनशैली में बदलाव.

आइए जानते हैं कि फैटी लिवर में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं ताकि आप अपने आप को स्वास्थ्य रख सके.

फैटी लिवर में क्या खाएं? (What to Eat in Fatty Liver)

  1. फल और सब्जियां
    फल और सब्जियां विटामिन, खनिज और फाइबर से भरपूर होते हैं. फैटी लिवर में इन्हें खाने से लिवर को डिटॉक्स करने में मदद मिलती है. हरी पत्तेदार सब्जियां, सेब, संतरा और पपीता जैसे फल विशेष रूप से लाभकारी होते हैं.
  2. ओमेगा-3 फैटी एसिड
    ओमेगा-3 फैटी एसिड्स लिवर के लिए फायदेमंद होते हैं. इन्हें समुंदर के मछलियों जैसे सैल्मन, सारडिन्स और फ्लैक्ससीड्स से प्राप्त किया जा सकता है. यह वसा को कम करने और लिवर की सूजन को घटाने में मदद करते हैं.
  3. साबुत अनाज
    ब्राउन राइस, ओट्स, बाजरा, और क्विनोआ जैसे साबुत अनाज फाइबर से भरपूर होते हैं. ये आपके पाचन तंत्र को स्वस्थ रखते हैं और शरीर में वसा जमा होने से रोकते हैं.
  4. कम वसा वाला दूध और दही
    फैटी लिवर में कम वसा वाले दूध और दही का सेवन किया जा सकता है. यह लिवर को पोषण देने के साथ-साथ आपके पाचन तंत्र को भी स्वस्थ रखता है.
  5. हल्दी और अदरक
    हल्दी और अदरक के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण लिवर को लाभ पहुंचाते हैं. इन्हें रोजाना आहार में शामिल करना फैटी लिवर के उपचार में सहायक हो सकता है.

फैटी लिवर में क्या नहीं खाएं?

  1. ज्यादा चीनी और मीठा
    अधिक शक्कर और मीठे खाद्य पदार्थों का सेवन फैटी लिवर को और बढ़ा सकता है. शक्कर से लिवर में वसा जमा हो सकता है, जो समस्या को बढ़ाता है. इसलिये मिठाई, सोडा और प्रोसेस्ड चीनी से दूर रहें.
  2. ज्यादा वसा वाला खाना
    तले-भुने भोजन, अधिक तेल वाले पकवान और लाल मांस में उच्च मात्रा में संतृप्त वसा होती है, जो लिवर की स्थिति को और खराब कर सकती है. इनका सेवन न्यूनतम रखें.
  3. फास्ट फूड और प्रोसेस्ड फूड
    फास्ट फूड और प्रोसेस्ड फूड में ज्यादा नमक, चीनी और वसा होती है, जो लिवर पर दबाव डालते हैं. इनका सेवन करना फैटी लिवर के लिए हानिकारक हो सकता है.
  4. एल्कोहल
    एल्कोहल लिवर के लिए सबसे बड़ी दुश्मन हो सकती है. यह लिवर की कोशिकाओं को नष्ट कर सकता है और फैटी लिवर को बढ़ा सकता है. फैटी लिवर में एल्कोहल से बचना बेहद जरूरी है.
  5. फ्राइड और हाई कैलोरी फूड
    अधिक कैलोरी वाले खाद्य पदार्थ जैसे कि पिज्जा, बर्गर, बेकरी उत्पाद आदि फैटी लिवर को और बिगाड़ सकते हैं. इनसे परहेज करना आवश्यक है.

फैटी लिवर की स्थिति/Fatty Liver Condition को नियंत्रित करने के लिए एक स्वस्थ आहार और जीवनशैली बहुत महत्वपूर्ण हैं. आहार में बदलाव और नियमित व्यायाम से लिवर को स्वस्थ रखा जा सकता है. यदि आप इन आदतों को नियमित रूप से अपनाते हैं, तो न केवल फैटी लिवर बल्कि अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से भी बच सकते हैं. हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह लें और किसी भी समस्या को हल्के में न लें.

English Summary: Fatty Liver Diet Omega 3 What to eat and not eat in fatty liver food chart Published on: 06 May 2025, 06:04 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News