सावधान! त्वचा में दिखें ये लक्षण तो Fatty liver का संकेत

BY- MANISHA SHARMA

फैटी लिवर बीमारी आम हो गई है. कई बार इसके लक्षण समझ नहीं आते हैं. जिससे आगे चलकर गंभीर समस्या हो सकती है.

खुजली से पहचान

त्वचा में लगातार खुजली हो तो ऐसे में आप फैटी लिवर का शिकार हो सकते हैं.

पीलापन दिखना

त्वचा और आंखों का पीला होना भी फैटी लिवर के लक्षणों में शामिल करें.

लाल रेखाएं

कमर के ऊपर की त्वचा पर छोटी लाल रेखाएं भी फैटी लिवर की ओर इशारा करती हैं.

कमजोर महसूस करना

शरीर में हद से ज्यादा कमजोरी महसूस होना भी फैटी लीवर के लक्षणों में से एक है.

भूख न लगना

अगर आपको भूख नहीं लग रही तो भी सतर्क हो जाएं और डॉक्टर से संपर्क करें.

शरीर कांपना या दर्द होना

हर सुबह या रात को शरीर में दर्द हो रहा या फिर पैर कांपते हैं तो इसे नजरअंदाज न करें.

अगर इनमें से कोई भी एक लक्षण आपके शरीर में महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

Read more