त्वचा में लगातार खुजली हो तो ऐसे में आप फैटी लिवर का शिकार हो सकते हैं.
त्वचा और आंखों का पीला होना भी फैटी लिवर के लक्षणों में शामिल करें.
कमर के ऊपर की त्वचा पर छोटी लाल रेखाएं भी फैटी लिवर की ओर इशारा करती हैं.
शरीर में हद से ज्यादा कमजोरी महसूस होना भी फैटी लीवर के लक्षणों में से एक है.
अगर आपको भूख नहीं लग रही तो भी सतर्क हो जाएं और डॉक्टर से संपर्क करें.
हर सुबह या रात को शरीर में दर्द हो रहा या फिर पैर कांपते हैं तो इसे
नजरअंदाज न करें.
अगर इनमें से कोई भी एक लक्षण आपके शरीर में महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से
संपर्क करें.