1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

अदरक खाइए और आम का स्वाद भी लें तथा दर्द से छुटकारा भी

हालाँकि एक कहावत है की बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद ? यह कहावत में तो ठीक लगता है और ऐसी ही एक मिलती जुलती कहावत है कि एक बंदर को मिल गई हल्दी की गाँठ, और वह अपने आप को समझने लगा पंसारी. यदि यही दो चीज़ों को मिला कर देखा जाए तो एक हल्दी और एक अदरक तो कैसा लगेगा? वास्तव में एक आम हल्दी है

हालाँकि एक कहावत है की बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद ? यह कहावत में तो ठीक लगता है और ऐसी ही एक मिलती जुलती कहावत है कि एक बंदर को मिल गई हल्दी की गाँठ, और वह अपने आप को समझने लगा पंसारी. यदि यही दो चीज़ों को मिला कर देखा जाए तो एक हल्दी और एक अदरक तो कैसा लगेगा? वास्तव में एक आम हल्दी है जिसे अलग अलग प्रदेशों में अलग अलग नामो से जाना जाता है जो कि है तो अदरक और जिसका स्वाद आम जैसा होता है.

इसका आचार भी अगर डाला जाये तो लगता है की आम के आचार में अदरक डाला गया है. यहाँ एक और कहावत सुनाई पड़ती है की आम के आम गुठलियों के दाम. यानि की आम भी खाओ और गुठलियां भी खाओ. इसे कहते हैं की न रंग लगे और न फिटकरी, रंग भी चोखा होये.

यह बात कही है कृषि विश्विद्यालय के एक प्रोफेसर ने की एक ऐसी अदरक है जिसका स्वाद आम जैसा होता है. अदरक को कई बिमारियों के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. आईये जानते है की यह कैसा होता है?

नरेद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के उद्यान विभाग के वैज्ञानिक डॉ. विक्रमा प्रसाद पांडेय बताते हैं, "इसका वानस्पतिक नाम क्यूरकुमा अमाडा होता है, इसमें कच्चे आम की महक आती है, इसे आमा हल्दी भी कहा जाता है, अलग-अलग प्रदेशों में इसे अलग नामों से जाना जाता है। इसका प्रयोग कई तरह के रोगों के उपचार में होता है।" वो आगे बताते हैं, "विश्वविद्यालय की तरफ से प्रयोग के तौर पर कई किसानों को मैंगो जिंजर के गांठे दी गईं थी, कई किसानों के यहां अच्छा उत्पादन भी हुआ है।"

सोनभद्र के प्रगतिशील किसान ब्रह्मदेव कुशवाहा ने अपने खेत में सहफसली खेती में हल्दी, अदरक, जिमीकंद के साथ मैंगो जिंजर भी लगाया है। वो बताते हैं, "अदरक की ये किस्म बहुत खास होती है, जो भी देखता है उसे यही लगता है कि ये हल्दी ही है। ये औषधीय पौधा होता है कई तरह की रोगों में काम आता है। अभी कच्चे अदरक की चटनी में बिल्कुल कच्चे आम का स्वाद आता है।" गुजरात, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, हिमालय, कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में इसकी खेती की जाती है। गर्मियों में इसमें गुलाबी, बैंगनी रंग के फूल खिलते हैं तो लोग इसे बगीचे में भी लगाते हैं।

इस पौधे की पत्तियां हल्दी के पौधे की तरह होती हैं, लेकिन स्वाद बिल्कुल कच्चे आम जैसा, और इसकी गांठे अदरक तरह होती है। देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नामों से जाने जाना वाला ये अदरक की प्रजाति का पौधा होता है।
अदरक की प्रजाति को मराठी में अंबे हल्दी, हिंदी में आमा हल्दी और इंग्लिश में मैंगो जिंजर कहा जाता है।

अगर आपके जोड़ों में दर्द होता है तो अदरक का लेप आराम दे सकता है। 5-6 ग्राम अदरक के टुकड़े में करीब 2 चुटकी पूजा-पाठ में इस्तेमाल किया जाने वाला कर्पूर मिलाइए और लेप बना लीजिए। उसे जोड़ों पर लगाइए। खासकर अगर रात को सोते वक्त लगाएं और सुबह धुल दें। 2-3 हफ्ते ऐसा लगातार करने से आप को आराम जरुर मिलेगा।

 

चंद्र मोहन, कृषि जागरण

English Summary: Eat ginger and taste of mango and also get rid of pain Published on: 08 October 2018, 11:44 PM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News