1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

भूमि आंवला के गुणों को जानकर हो जाएंगे हैरान, जंगली से दिखने वाले पौधे में अनेकों औषधीय गुण

भूमि आंवला किसी भी पेड़- पौधे के बीच निकलने वाला पौधा है, जिसे हम सभी अनजाने में फालतू पौधा समझ कर फेंक देते हैं लेकिन इसके औषधीय गुणों को जानने के बाद आप हैरान हो जाएंगे इतने छोटे पौधे के पास अनेकों बीमारियों से निजात दिलाने की अद्भूत शक्तियां हैं

सावन कुमार
Bhumi amla
Bhumi amla

देखन में छोटन लागेईलाज करें गंभीरजी हॉ! आपने आंवले के पेड़ को तो देखा ही होगा. कितना बड़ा,कितना विशाल और आंवला के गुणों के भी परिचित तो होंगे ही. वैसे ही आंवला की ही प्रजाति के अंतर्गत आता है भूमि आंवला. जिसे भूई आंवलाभू-धात्री,बहुफला व कई नामों से जाना जाता है. इसका वैज्ञानिक नाम फाइलैन्थस यूरीनेरीया है. ये बहुत ही छोटा पौधा है और ये अधिकतर नमी वाले जगहों पर होता है. इसके फल (आंवला) पत्तियों के पीछे एकदम छोटे दाने के आकार में लगे होते हैं. ये पौधा इतना छोटा है कि इसकी खेती नहीं हो सकती. ये अधिकतर किसी झाड़ के बीच निकल आता हैजिसे इसकी पहचान होती है वो अपने घर के गमलों में लगाते हैं और जिसे नहीं होती वो अपने गमलों व खेतों से उखाड़ फेंकते हैं.

भूमि आंवला के फायदे

भूमि आंवला देखने में बहुत छोटा है लेकिन इसके औषधीय गुण अनेकों बड़ी-बड़ी बीमारियों को ठीक करने में मदद करता है. लिवर की गंभीर बीमारी में इसकी पत्तियों से लेकर जड़ तक काफी उपयोगी है. इसके साथ ही साथ पेट की अनेकों बीमारियों जैसे- पाचन क्रिया को ठीक करने में भूमि आंवला के पौधे का जूस काफी फायदेमंद होता है. इतना ही नहीं पेट के अंदर ट्यूमर होने पर इसके नियमित सेवन से ट्यूमर पूरी तरह से खत्म हो जाता है. 

भूमि आंवला कई बीमारियों के लिए बहुत ही फायदेमंद है

-हाई ब्लड शूगर को नियंत्रित करने के लिए भूमि आंवला का काढ़ा काफी उपयोगी है.

-गंभीर चोट लगने पर इसकी पत्तियों के लेप लगाने से तुरंत आराम मिलता है.

-ब्लीडिंग डिसऑर्डर जैसी समस्या जैसे- नाक से खून का निकलना, कहीं चोट लगने पर खून का निकलना, किसी महिला का अधिक मासिक धर्म के दौरान अत्याधिक ब्लड निकलने की समस्या में इसकी पत्तियों के लेप व काढ़ा पीने से जल्द ही राहत मिलती है.

-सर्दी-जुखाम,खांसी,सांस लेने की समस्या या अस्थमा जैसी बीमारियों में भूमि आंवला को सूखा कर उसके चूर्ण या काढ़ा पीने से जल्दी है आराम मिलता है.

यह भी पढ़ें: गेहूं और जौ को इन रोगों से बचाना बहुत जरूरी, नहीं तो होगा ज्यादा नुकसान

-हेपेटाइटिस बी व सी में भूमि आंवला का काढ़ा काफी उपयोगी होता है.

-स्तन पर सूजन, दर्द व गांठ होने पर भूमि आंवला के लेप लगाने से जल्द ही आराम मिलता है.

-मुंह में छाले पड़ने पर, मसूड़ों में सूजन, दांत के दर्द में इसकी पत्तियों को चबाने से जल्द ही आराम मिलता है.

English Summary: Bhumi amla is very small in appearance but its medicinal properties help in curing many major diseases Published on: 17 September 2023, 05:13 PM IST

Like this article?

Hey! I am सावन कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News