गर्मियों के मौसम में लोग गर्मी से बचने के लिए कई तरह के उपाय अपनाते हैं. इसमें मेहंदी लगाना भी शामिल है. बता दें कि गर्मी में मेहंदी लगाना काफी फायदेमंद रहता है. यह हमें तरोताजा और गर्मी से राहत देती है. कई लोग अपने बालों में मेहंदी लगाते हैं, क्योंकि यह गर्मी से होने वाली समस्याओं से बचाव करती है. इसके साथ ही बालों की खूबसूरती को बढ़ाती है. इसका इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है, तो आइए आज आपको गर्मियों का मेहंदी का इस्तेमाल करना का तरीका बताता है. इसके साथ ही मेहंदी से होने वाले फायदों के बारे में बताते हैं.
मेहंदी में इन चीजों को डालें (Put these things in mehndi)
-
चाय का पानी
-
नींबू
-
आंवला
-
रीठा
-
शिकाकाई का पाउडर
-
कॉफी पाउडर
मेहंदी लगाने का तरीका (How to apply mehndi)
-
रात में मेहंदी में दही भिगोकर रख लें.
-
इस पेस् को सुबह बालों पर लगाएं.
-
एक घंटे बाद बालों को धोएं.
आपको बता दें कि गर्मियों में महिलाएं हाथ-पैरों में भी मेहंदी लगाती हैं, इससे तासीर ठंडी होती है. सिर पर मेहंदी लगाने से ठंडक मिलती है. इसका इस्तेमाल तरोताजा रखता है, साथ ही बालों में कंडीशनिंग का काम भी हो जाता है.
इसमें एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं, जोकि बालों को रूसी, खुजली और झड़ने की समस्या से बचा कर रखती है.
Share your comments