1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

Coronavirus से बचना है तो ले आएं ये डिवाइस, जानिए इसकी खासियत और शुरुआती कीमत

इन दिनों देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के फैलने की आशंका जताई जा रही है. हाल ही में दिल्ली में कोरोना वायरस का एक मामला देखने को मिला है. ऐसे में जरूरी है कि सभी लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए खास तरीकों को अपनाना शुरू कर दें. इसी दौरान आपको बता दें कि इस वक्त एक डिवाइस काफी चर्चा में बनी हुई है. यह डिवाइस कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपने गले में पहन रखा है. इस डिवाइस को पहने हुए शशि थरूर की फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बता दें कि शशि थरूर अपनी अंग्रेजी और लाइफस्टाइल के लिए काफी जाने जाते हैं, लेकिन इन दिनों वह अपने गले में पहने हुए गैजेट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.

कंचन मौर्य
Corona virus

इन दिनों देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के फैलने की आशंका जताई जा रही है. हाल ही में दिल्ली में कोरोना वायरस का एक मामला देखने को मिला है. ऐसे में जरूरी है कि सभी लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए खास तरीकों को अपनाना शुरू कर दें. इसी दौरान आपको बता दें कि इस वक्त एक डिवाइस काफी चर्चा में बनी हुई है. यह डिवाइस कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपने गले में पहन रखा है. इस डिवाइस को पहने हुए शशि थरूर की फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बता दें कि शशि थरूर अपनी अंग्रेजी और लाइफस्टाइल के लिए काफी जाने जाते हैं, लेकिन इन दिनों वह अपने  गले में पहने हुए गैजेट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.

क्यों खास है यह डिवाइस

इस गैजेट को लेकर कई लोगों के मन में कई सवाल हैं कि यह कौन सा गैजेट है औऱ इसका इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है. शशि थरूर ने अपने गले में जिस गैजेट को पहन रखा है, उसका नाम AirTamer है. आपने शायद ही कभी चलते-फिरते एयरप्यूरीफायर के बारे में सुना होगा या देखा होगा, लेकिन इस वक्त यह काफी चर्चा में हैं.

डिवाइस की खासियत 

अगर आप इस डिवाइस को पहन लेते हैं, तो आपको किसी भी एंटी पॉल्यूशन मास्क या सैनेटाइजर की जरूरत नहीं पड़ेगी. आइए आपको इसकी कुछ और खासियत के बारे में बताते हैं.

AirTamer करेगा हवा को साफ

यह डिवाइस आपके पास आने वाली 3 फुट तक की हवा को साफ करता है. इतना ही नहीं, यह खतरनाक वायुकण को भी पास आने से रोकता है. अगर आपने इसको पहन रखा है, तो आपको सिर्फ साफ और ताजा हवा ही मिलेगी.

AirTamer मारेगा बैक्टिरिया

यह डिवाइस बैक्टिरिया को मारने में काफी सक्षम है. इतना ही नहीं, इसमें फिल्टर को बदलने का भी कोई झंझट नहीं है. इस डिवाइस में एक माइक्रो यूएसबी चार्जिंग केबल आएगा, जिसके द्वारा आप डिवाइस को आसानी से चार्ज कर सकते हैं.

अगर आप पॉल्यूशन से परेशान हैं, तो इस डिवाइस को पहन लें. यह आपको दूषित हवा से बचा कर रखेगा. इसको आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से खरीद सकते हैं. इसकी शुरुआती कीमत 8,499 रुपये है. इसका वजन महज 50 ग्राम का है.

आपको बता दें कि इन दिनों दुनियाभर में कोरोना वायरस फैल रहा है. भारत में भी इसके लगभग 4 से 5 मामले सामने आए हैं. ऐसे में खुद की और अपने परिवार की सुरक्षा करना बेहद जरूरी है. आप इस डिवाइस के इस्तेमाल से इस खतरनाक बीमारी से बच सकते हैं.

ये खबर भी पढ़ें: इस महीने खरबूज की खेती से कमाएं मुनाफ़ा, जानें अच्छी पैदावार लेने का वैज्ञानिक तरीका

 

English Summary: airtamer will protect you from corona virus Published on: 03 March 2020, 05:41 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News