हमारे देश में पुराने समय से ही आयुर्वेदिक औषधि का महत्व दिया जाता है. आज के समय में लोग कितने भी आधुनिक बन जाएं, लेकिन कहीं ना कहीं लोग आयुर्वेदिक औषधि (Ayurvedic medicine) पर सबसे अधिक भरोसा करते हैं.
ऐसे कई पौधे हैं, जिसके इस्तेमाल से कई तरह की दवाइयां बनाई जाती हैं. इन्हीं में से एक हड़जोड़ का पौधा है. दरअसल, हड़जोड़ एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है. जैसे कि इसके नाम से पता चलता है कि इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से हड्डियों को जोड़ने के लिए किया जाता है और साथ ही इससे अन्य कई तरह की बीमारियां भी दूर होती हैं. तो आइए आज हम अपने इस लेख में हड़जोड़ आयुर्वेदिक औषधि के बारे में विस्तार से जानते हैं...
हड़जोड़ के फायदे (Benefits of Hadjod)
हड़जोड़ के पौधे से बनी दवा का सेवन करने से व्यक्ति को पेड़ से जुड़ी परेशान कम होने की संभावना होती है. आप सब लोगों ने अक्सर देखा होगा कि कुछ लोग जरा सा मसालेदार खाना खा लेते हैं, तो उनके पेट में गैस आदि की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इस समस्या को आप घर के घरेलू उपचार की मदद से भी ठीक कर सकते हैं. आपको बस खाना खाने के बाद हड़जोड़ के पत्तों को लगभग 5 से 10 मिली रस निकाल शहद में मिलाकर पीना होगा.
अगर आपको किसी तरह के कीड़े के काटने से घाव हो गया है, तो उस स्थान पर आप हड़जोड़ के पत्तों को लगाएं. ऐसा करने से आपका घाव बहुत जल्दी ठीक हो जाएगा.
हड़जोड़ की औषधि दवा का सेवन करने से आपको पाइल्स यानी बवासीर की खतरनाक बीमार का प्रभाव कम होगा.
महिलाओं के लिए तो हड़जोड़ किसी वरदान से कम नहीं है, क्योंकि इसके इस्तेमाल से डिलीवरी के समय महिलाओं को दर्द का एहसास कम होता है. इसके लिए आपको बस हड़जोड़ के पत्तों को पीसकर दर्द वाले स्थान पर लगाना होगा.
पाचन शक्ति के लिए हड़जोड़ बेहद मददगार साबित होता है.
गठिया के दर्द में हड़जोड़ एक अच्छा विकल्प है. इसके लिए आपको हड़जोड़ के एक भाग के छिलका रहित तना के साथ उड़द दाल को पीसकर तिल के तेल में वटिका अच्छे से छान लें. इसके बाद इसका सेवन लगभग 15 दिनों तक करें.
व्यक्ति की हड्डियों को जोड़ने और साथ ही हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए हड़जोड़ के रस में अलसी का तेल अच्छे से मिलाकर टूटी हड्डियों वाले स्थान पर मालिश करें.
हड़जोड़ से होने वाले नुकसान (damage caused by manipulation)
जिस तरह से हड़जोड़ व्यक्ति के शरीर के लिए फायदेमंद है. उतना ही यह नुकसानदायक भी है. जो कुछ इस प्रकार से है.
-
इसका अधिक मात्रा में सेवन करने से पित्त की समस्या हो सकती है.
-
इसके सेवन से दिल की धड़कन तेज हो सकती है.
-
अधिक मात्रा में इसका इस्तेमाल करने से हाथ-पैर में जलन हो सकती है.
-
अल्सर और छाले वाले व्यक्ति को हड़जोड़ का सेवन नहीं करना चाहिए.
Share your comments