1. Home
  2. औषधीय फसलें

Eicher 330 Tractor: खरीफ सीजन के लिए आयशर 330 ट्रैक्टर उत्तम, यहां जानें इसके फीचर्स और कीमत

अगर आप भी खरीफ सीजन की फसल से अधिक लाभ कमाना चाहते है, तो यह ट्रैक्टर आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है...

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
Eicher 330 Tractor
Eicher 330 Tractor

ज्यादातर किसान भाई अपने खेत में खरीफ फसल (Cash crop) की तैयारी में लग गए हैं. इस समय अधिक मुनाफा कमाने के लिए किसान खेत में धान, मक्का, कपास, सोयाबीन की खेती (soybean cultivation) कर रहे हैं. मानसून के साथ खरीफ सीजन की फसलों में किसानों ने अपने काम को तेज कर दिया है.

लेकिन फसल से अच्छा मुनाफा पाने के लिए खेतों में उत्तम कृषि उपकरणों का इस्तेमाल होना भी बेहद जरूरी है. इन्हीं कृषि उपकरणों (farm equipment) में से एक आयशर 330 ट्रैक्टर है, जो इस समय खेती के बड़े से बड़े काम के लिए उत्तम है. तो आइए आज इस लेख में आयशर 330 ट्रैक्टर के फीचर्स और कीमत (Eicher 330 Tractor Features and Price) के बारे में जानते हैं...

आयशर 330 ट्रैक्टर के फीचर्स (Features of Eicher 330 Tractor)

आयशर 330 ट्रैक्टर बाजार में अपने आकर्षक डिजाइन और मजबूती के कारण किसानों के बीच लोकप्रिय है. यह ट्रैक्टर खेती के सभी कार्य करने के लिए उत्तम माना जाता है. इसमें किसान खेती से संबंधित सभी कृषि उपकरणों को सरलता से लगा सकते हैं.

  • आयशर 330 ट्रैक्टर एक 30 HP का बेहतरीन ट्रैक्टर है.

  • इसमें आपको 3 सिलेंडर और 2WD के साथ यह ट्रैक्टर दिया जाता है.

  • यह ट्रैक्टर खेती के कार्य में अच्छा माइलेज देता है.

  • आयशर 330 ट्रैक्टर में 330 Single Clutch और साधारण गियरबॉक्स दिए गए हैं.

  • इसके अलावा इसमें आपको इमरजेंसी ब्रेक दिए गए हैं.

  • आयशर 330 ट्रैक्टर 1200 किलोग्राम तक सामान सरलता से उठाकर किसी भी स्थान पर ले जा सकता है.

  • इस ट्रैक्टर की इंजन क्षमता 2272 CC  तक है और साथ ही इसमें बैटरी 12 V 75 Ah तक दी गई है.

  • आयशर 330 ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड 29.83 kmph है.

  • इस ट्रैक्टर की RPM क्षमता 1000 दी गई है.

  • इसके अलावा इस ट्रैक्टर में ब्रेक के साथ टर्निंग रेडियस 3200 MM दिए गए हैं.

  • इस ट्रैक्टर के आगे के टायर 6.00 x 16 और पिछले के टायर 12.4 x 28  है.

आयशर 330 ट्रैक्टर की कीमत (Eicher 330 Tractor Price)

आयशर 330 ट्रैक्टर की कीमत किसानों के लिए बेहद किफायती है. यह ट्रैक्टर भारतीय बाजार में लगभग 5.45-5.70 लाख रुपए तक उपलब्ध है.  

English Summary: Eicher 330 Tractor Best for Kharif Season Published on: 09 July 2022, 05:53 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News