1. Home
  2. औषधीय फसलें

Medicinal Plants Cultivation : इन औषधीय पौधों की खेती किसानों के लिए है मुनाफेदार

औषधीय पौधों की खेती (Cultivation Of Medicinal Plants) किसानों के लिए सबसे अधिक लाभदायक मानी जाती है. इसे बढ़ावा देने के लिए सरकार भी तमाम तरह की योजनाएं चला रही हैं. दरअसल, बदलते मौसम की वजह से बीमारियों का खतरा बढ़ता रहता है, इसलिए इन बीमारियों के इलाज के लिए जड़ी बूटियों का बहुत अधिक इस्तेमाल (Excessive Use Of Herbs) होता है. आज भी कुछ लोग हैं, जो जड़ी बूटी पर विश्वास रखते हैं.

स्वाति राव
स्वाति राव
Medicinal Profitable Farming
Medicinal Profitable Farming

वर्तमान समय में औषधीय पौधों की खेती (Cultivation Of Medicinal Plants) किसानों के लिए सबसे अधिक लाभदायक मानी जाती है. इसे बढ़ावा देने के लिए सरकार भी तमाम तरह की योजनाएं चला रही हैं. दरअसल, बदलते मौसम की वजह से बीमारियों का खतरा बढ़ता रहता है, इसलिए इन बीमारियों के इलाज के लिए जड़ी बूटियों का बहुत अधिक इस्तेमाल (Excessive Use Of Herbs) होता है. आज भी कुछ लोग हैं, जो जड़ी बूटी पर विश्वास रखते हैं.

जड़ी बूटियों को दवा के लिए उपयोग होने की वजह से इसकी मांग काफी है. इस वजह से औषधीय पौधों की खेती किसानों के लिए बहुत ही  लाभदायक है. तो आइये हम आपको कुछ ऐसे ही मेडिसिनल प्लांट्स के बारे में बताते हैं, जिसकी खेती कर किसान भाई लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं.

अजवाइन की खेती (Celery Cultivation)

अजवाइन एक औषधीय पौधा है. इसके पौधे में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी (Anti-Bacterial and Anti-Inflammatory ) गुण पाए जाते हैं, जो पेट से सम्बंधित बीमारियों को दूर करने में बहुत अधिक उपयोगी होते हैं. इसके अलावा यह रक्तचाप और कोलोस्ट्राल जैसी बीमारियों से भी बचाव करता है.

तेजपत्ता की खेती  (Bay Leaves Cultivation)

तेजपत्ता का इस्तेमाल हर घर में भोजन बनाने के लिए किया जाता है. यह भोजन के स्वाद को बढ़ता है और साथ ही इसके काई आयुर्वेद गुण भी हैं, जो बीमारियों को दूर करने में काफी अच्छे माने जाते हैं. कई शोध में ऐसा पाया गया है कि तेज पत्ता का उपयोग कैंसर, गैस, रूसी, और जोड़ों के दर्द या फोड़े जैसी समस्याओं के कम करने अधिक फायदेमंद है.

धनिया की खेती (Coriander Cultivation)

धनिया की खेती भी किसानों के लिए बेहद मुनाफेदार होती है. इसमें पाए जाने वाले विटामिन सी, के, कैल्शियम, प्रोटीन, पोटेशियम, थायमिन, फॉस्फोरस, नियासिन और कैरोटीन आदि पोषक तत्व बीमारियों से लड़ने में काफी सहायक होते हैं. इसके अलावा हर  तरह की सब्जियों और चटनी बनाने के लिए भी इस्तेमाल होता है. इस तरह से धनिया का  उपयोग बहुत अधिक होता है. 

इसे पढ़ें - Medicinal Plants: किसान भाई यहां बेचे अपनी औषधीय फसलों को

पुदीना की खेती (Mint Cultivation)

पुदीना में  विटामिन ए, मैंगनीज, फोलेट और आयरन जैसे पोषक तत्त्व पाए जाते हैं जो सेहत के लिए बहुत अधिक लाभदायक होते हैं. इस वजह से पुदीना का दवा बनाने में बड़े स्तर पर उपयोग किया जाता है.

तुलसी की खेती (Basil Cultivation)

तुलसी का पौधा हर घर में होता हैं. हिन्दू मान्यता के अनुसार, इस पौधे में भगवान का वास होता है, जिस वजह से इसकी  पूजा की जाती है . इसके अलावा कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो कि अस्थमा, सिरदर्द, सर्दी, खांसी, अपच, साइनसाइटिस, गैस्ट्रिक विकार, ऐंठन, अल्सर जैसी बीमारियों से लड़ने में मदद करती है.

English Summary: cultivation of these medicinal plants is profitable for farmers Published on: 27 January 2022, 05:00 IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News