1. Home
  2. बागवानी

Horticulture Crop: बागवान मार्च से पहले करें सेब के पेड़ों की प्रूनिंग, मिलेगी अच्छी पैदावार

भारत के कई राज्यों में सेब की खेती की जाती है. इसकी खेती से किसानों को अच्छी उपज के साथ-साथ अच्छी आमदनी भी मिलती है. इसकी खेती ज़्य़ादातर ठंडे प्रदेशों में होती है, लेकिन हमारे देश को सेब की सबसे ज़्यादा पैदावार हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर से मिलती है. हिमाचल प्रदेश का सेब देशभर में मशहूर है. इस सेब को देश-विदेश के लोग खूब चाव से खाते हैं. बाज़ार में हिमाचल के सेब की खूब मांग होती है, इसलिए इसको देशभर की कई मंडियों में पहुंचाया जाता है. इसकी खेती बागवानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, लेकिन कई बार सेब के पेड़ों में कई तरह के रोग लग जाते हैं, इसलिए बागवान को इसका खास ख्याल रखना चाहिए.

कंचन मौर्य
कंचन मौर्य
Apple cultivation
सेब की खेती

भारत के कई राज्यों में सेब की खेती की जाती है. इसकी खेती से किसानों को अच्छी उपज के साथ-साथ अच्छी आमदनी भी मिलती है. इसकी खेती ज़्य़ादातर ठंडे प्रदेशों में होती है, लेकिन हमारे देश को सेब की सबसे ज़्यादा पैदावार हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर से मिलती है. हिमाचल प्रदेश का सेब देशभर में मशहूर है.

इस सेब को देश-विदेश के लोग खूब चाव से खाते हैं. बाज़ार में हिमाचल के सेब की खूब मांग होती है, इसलिए इसको देशभर की कई मंडियों में पहुंचाया जाता है. इसकी खेती बागवानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, लेकिन कई बार सेब के पेड़ों में कई तरह के रोग लग जाते हैं, इसलिए बागवान को इसका खास ख्याल रखना चाहिए.

बागवान रहें सर्तक (Gardeners be careful)

हाल ही में कृषि विशेषज्ञों ने उन बागवानों को सर्तक रहने के लिए कहा है, जो सेब की खेती कर रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि सेब के पड़ों पर कैंकर और वूली एफिड जैसे रोग हमला कर सकते हैं, इसलिए बागवानों को सलाह दी गई है कि सेब के पड़ों को इस हमले से बचा कर रखें.

बागवान कैसे बचाएं सेब के पेड़ (Gardeners How To Save Apple Trees)

कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि बागनावी सेब को कैंकर और वूली एफिड हमले से बचाने के लिए पेड़ों की प्रूनिंग मार्च से पहले कर दें, इससे पेड़ों के घाव आसानी से भर जाएंगे. इसके अलावा समय रहते पेड़ों की टहनियों की काट-छांट कर दें. साथ ही सेब के पेड़ों में बोडो मिक्सचर का छिड़काव कर दें. इससे फलों की पैदावार अच्छी प्राप्त होती है.  

क्या है बोडो मिक्सचर (What is Bodo Mixture)

इसमें नीला थोथा और चूने को पानी के साथ मिलाकर घोल तैयार किया जाता है. यह घोल लगभग 25 से 30 पेड़ों में छिड़काव के लिए उचित रहता है.

यह खबर भी पढ़ें : February Crops 2022: फरवरी में किसान करें इन फसलों की बुवाई, बाजार में बढ़ती मांग से मिलेगा मुनाफ़ा

क्यों करना चाहिए पेड़ों की प्रूनिंग (Why should trees be pruned?)

सेब के पेड़ों में पौध रस चलने के समय पेड़ों की प्रूनिंग करना उचित रहता है, क्योंकि सुप्तावस्था में पेड़ों की टहनियों की काट-छांट करने पर पेड़ों पर कैंकर और वूली एफिड का हमला हो सकता है, इसलिए बागवानों को फरवरी-मार्च के बीच पेड़ों की प्रूनिंग कर देना चाहिए.

English Summary: sprinkle the bodo mixture in apple trees Published on: 10 February 2020, 12:15 IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News