1. Home
  2. बागवानी

Champa ka Phool: घर के गमले में लगाएं चंपा का फूल, चमकेगी किस्मत व सभी दुखों से मिलेगा छुटकारा

हमारे देश में चंपा फूल की काफी अहमियत है. माना जाता है कि इसे घर में लगाने से सुख शांति बनी रहती है. आइए जानें इसे गमले में लगाने का तरीका.

मुकुल कुमार
मुकुल कुमार
गमले में ऐसे उगाएं चंपा का फूल
गमले में ऐसे उगाएं चंपा का फूल

चंपा का फूल देखने में काफी सुंदर होता है. यह फूल कई रंगों के होते हैं. चंपा के फूल का उपयोग पूजा-अर्चना में भी किया जाता है. भारतीय संस्कृति में यह फूल प्रेम और सौंदर्य के प्रतीक के रूप में माना जाता है. कई लोग इसे अपने बगीचों और घरों के गमले में सजाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. चंपा के फूल के अनेकों फायदे हैं. आइए जानें गमले में आखिर कैसे उगा सकते हैं चंपा का फूल.

गमले में ऐसे उगाएं चंपा का फूल

चंपा फूल को गमले में उगाना बेहद आसान है. इसके लिए सबसे पहले एक अच्छा गमला चुनें जो दर्जनों छेदों वाला हो. जिससे पानी का निकास और गमले का अच्छा ड्रेनेज हो सके. गमले का आकार चंपा के पौधे के आकार के अनुसार चुनें. वहीं, चंपा के पौधे के लिए उचित मिट्टी का चयन करें. वह अधिकतर फ्रेश और उपजाऊ मिट्टी पसंद करते हैं. इसके अलावा आप बीजों से पौधे उगा सकते हैं या पूरे पौधे को खरीदकर सीधे गमले में भी लगा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- एंथुरियम फूल की खेती किसानों के लिए मुनाफे का सौदा, महंगा बिकता है फूल

चंपा का फूल उगाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

बीजों से फूल उगाने के लिए आपको चंपा के बीजों को नरम और गीले मिट्टी में रखकर उन्हें ठीक से तैयार करना होगा. अगर आप पूरे पौधे को लगाना चाहते हैं तो उचित आकार का पौधा खरीदें और गमले में उसे ध्यानपूर्वक लगाएं. चंपा पौधे को उगाने के बाद, उसे धूप और आवृत्ति बारिश से बचाना अनिवार्य है. भारी बारिश और ठंडी हवाएं चंपा पौधे को नुकसान पहुंचा सकती हैं. चंपा पौधे को समय-समय पर पानी देना महत्वपूर्ण है. ध्यान रखें कि मिट्टी बहुत सूखी या बहुत भीगी न हो. इसके अलावा चंपा पौधे को समय-समय पर उर्वरता प्रदान करने के लिए खाद का उपयोग करें.

मान्यता है कि चंपा का पौधा घर में लगाने से किस्मत बदल जाती है. इसे लगाने से सभी दुख खत्म हो जाते हैं. इस फूल की खूशबू से घर में रौनक बनी रहती है. वहीं, इसकी सुगंध घर में सकारात्मक ऊर्जा लाती है. कुल मिलाकर इसे लगाना बहुत शुभ माना जाता है.

English Summary: Plant Champa flower in the house pot, luck will shine and you will get rid of all sorrows Published on: 26 July 2023, 05:01 IST

Like this article?

Hey! I am मुकुल कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News