1. Home
  2. बागवानी

जेरेनियम की खेती देगी आपको मोटी कमाई, हर साल कमा सकते हैं लाखों रुपये आ

फूलों की खेती भी तभी अच्छी होती है जब उसकी उपयोगिता बाज़ार में पहले से ही हो. जेरेनियम के फूल की खेती भी ऐसी ही है. जो बाज़ार में पहुँचते ही आपको मोटा मुनाफा देती है.

प्रबोध अवस्थी
प्रबोध अवस्थी
जेनेरियम की खेती देती है किसानों को मोटा मुनाफा
जेनेरियम की खेती देती है किसानों को मोटा मुनाफा

आज के समय में यदि आप पारंपरिक खेती से थोड़ा हट के सोचते हैं तो खेती के माध्यम से आप लाखों रुपये की कमाई साल में कर सकते हैं. आज हर किसान कुछ न कुछ नया करने की सोचता है. लेकिन सफल वो होता है जो तकनीकि के साथ में बाज़ार में उसके भाव को लेकर भी जागरुक रहता है. आज हम आपको ऐसी ही एक फसल के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको हर साल कई लाख रुपये की कमाई करवा सकती हैं.

जेरेनियम की फसल

खेती में नवाचारों के चलते रोज ही नई-नई फसलों की जानकारी मिलाती ही रहती है. जेरेनियम की फसल भी उसमें से एक है. जेरेनियम की फसल से तेल निकाला जाता है. बाज़ार में यह तेल कई तरह के कामों में प्रयोग किया जाता है. जिस कारण इसकी कीमत भी ज्यादा होती है. इस फसल के लिए ज्यादा नमी की जरूरत नहीं होती है. यह हल्की जलवायु में ज्यादा अच्छे से होती है. जेरेनियम के पौधे में जो फूल होता है उससे तेल को निकाला जाता है.

गरीबों का गुलाब

जेरेनियम को गरीबों का गुलाब भी कहा जाता है. इसका कारण यह है कि इस पौधे के फूल से निकाला गया तेल कई महत्वपूर्ण कामों में प्रयोग किया जाता है. इसे औषधीय पौधा भी कहते हैं. इसके तेल का प्रयोग औषधि बनाने में, परफ्यूम बनाने में, सौन्दर्य प्रसाधन से सबंधित प्रोडक्ट बनाने एवं अन्य कामों में करते हैं.

किस भाव में बिकता है यह तेल

जेरेनियम के पौधे से निकलने वाले फूल से जो तेल निकाला जाता है वह बाज़ार में बहुत ही जरूरी कामों के लिए उपयोग में लाया जाता है. बाज़ार में इस तेल की कीमत लगभग 20 हजार रुपये प्रति लीटर होती है. इस पौधे की सबसे अच्छी बात यह है की इसकी कटिंग से भी हम एक नए पौधे को तैयार कर सकते हैं. आप कटिंग या पौधे को प्राप्त करने के लिए किसी भी एग्रीकल्चर संस्थान या किसी अन्य किसान से जो भी जेरेनियम की खेती करता है उससे प्राप्त कर सकते हैं.

इस पौधे में लगभग चार महीने में फूल आने लगते हैं जिसके बाद आप इन्हें पेड़ों से चुन सकते हैं. बाज़ार में यह फूल और तेल दोनों तरह से खरीदे जाते हैं. मोटे मुनाफे को देखते हुए इसके तेल को बेचना ज्यादा अच्छा रहता है.

English Summary: Farming of geranium will give you huge income, you can earn lakhs of rupees every year Published on: 14 April 2023, 04:00 IST

Like this article?

Hey! I am प्रबोध अवस्थी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News