1. Home
  2. पशुपालन

गाय भैंस से गर्मियों में भी होगी दूध की बंपर पैदावार, इन तरीकों से होता है बड़ा फायदा

दूध का उत्पादन करने वाले पशु गर्मियां शुरू होते ही दूध कम देना शुरू कर देते हैं. जिस कारण डेयरी पशुधारकों को बड़े नुकसान का सामना करना पड़ता है. इसी समस्या के समाधान के लिए आज हम आपको उन तरीकों के बारे में बताएंगें जिनके द्वारा आप गर्मियों में दूध की कम होने वाली मात्रा को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा.

प्रबोध अवस्थी
प्रबोध अवस्थी
Green fodder is most useful for animals
Green fodder is most useful for animals

आज एक ओर जहां गर्मियों में पशुओं के दूध कम होने के कारण पशुपालक परेशान हैं वहीं पशुओं का भी बुरा हाल है. गर्मी का मौसम शुरू होते ही गाय और भैंस का दूध बड़ी मात्रा में कम होने लगता है. यही नहीं दूध के कम होने के साथ ही उनके स्वास्थ्य पर भी इसका बहुत असर पड़ता है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके माध्यम से आप गर्मियों में अपने पशुओं के दूध की कम हो रही मात्रा को रोक तो सकते ही हैं साथ ही पहले की अपेक्षा कई प्रतिशत तक ज्यादा दूध प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- दूध उत्पादन को बढ़ाने का तरीका और इससे जुड़े कुछ रोचक तथ्य

 

These methods can increase milk production even in summer
These methods can increase milk production even in summer

यह तरीका है कारगर

डेयरी उद्योग के लिए सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाले पशु गाय और भैंस होते हैं. इसके बाद ही किसी और जानवर को हम डेयरी उद्योग के लिए चुनते हैं. गाय के दूध को गर्मियों में बढाने के लिए यदि हम 200 से 300 ग्राम सरसों के तेल को 200 से 300 ग्राम आटे के साथ मिला कर प्रयोग में लाते हैं तो यह प्रक्रिया जानवरों में दूध की उत्पादकता को बहुत आसानी से बढ़ा देता है. आपको यह काम करने से पहले पशुओं को चारा खिला देना चाहिए. चारा खिलाने के बाद ही आपको तेल और आटे के मिश्रण को खिलाना चाहिए. आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि यह मिश्रण खिलाने के बाद पशुओं को लगभग एक घंटे तक कुछ भी खाने-पीने को नहीं देना चाहिए. 7 से 8 दिन में यह तरीका आपके डेयरी उत्पाद में एक बड़ी बढ़त के रूप में दिखाई देगा.

यह भी देखें- अपने मवेशियों को खिलाए चारे की ये नई किस्म, दूध उत्पादन में होगा इजाफा

Cowpea grass increases the amount of milk in animals
Cowpea grass increases the amount of milk in animals

लोबिया घास भी है लाभदायक

अगर आप अपने जानवरों को गर्मियों में लोबिया घास खिलाते हैं तो पशुओं में दूध की मात्रा भी बढ़ती है. लोबिया घास में प्रोटीन फाइबर जैसे बहुत से पोषक तत्व होते हैं. जो सभी पोषक तत्व पशुओं के शरीर के तापमान को सामन्य रखते हैं साथ ही सेहत के लिए भी लाभकारी होते हैं. यही कारण है कि लोबिया घास खाने से पशुओं में दूध की मात्रा में वृद्धि होती है.

Do not keep your pet in the sun for too long in summer
Do not keep your pet in the sun for too long in summer

यह काम भी हैं जरूरी

ऊपर दिए गए सभी तरीकों के अलावा भी गर्मियों में पशुओं के दूध को बढ़ाने के लिए आपको उनकी देखभाल के अन्य तरीकों को साथ ही साथ अपनाना होगा.

  • पशुओं को नियमित रूप से 4-5 बार साफ़ पानी पिलायें.
  • पशुओं को छायादार और ठंडे स्थानों पर बांधें
  • हरे चारे का प्रबंध करें और उनको वही दें अगर आपके पास समय पर हरा चारा नहीं है तो आपको सूखे चारे के लिए बाज़ार में उपलब्ध सप्लीमेंट को पशुओं के चारे के साथ मिलाकर देना चाहिए.
  • पशुओं को समय पर टीके लगवाएं साथ ही उनके स्वास्थ्य परिक्षण का इंतजाम भी करते रहें.
  • मक्का, खल, चोकर इत्यादि को रोज पशुओं को चारे के साथ सेवन के लिए देना चाहिए.

यह भी देखें- पशुओं में दूध की मात्रा बढ़ाने के लिए मिल्कोजेन किट का करें उपयोग

अगर आप दैनिक रूप से इन सभी कामों को अपने पशुओं की देखभाल के लिए प्रयोग में ला रहे हैं तो गर्मियों के मौसम में भी आप इन पशुओं से ज्यादा दूध प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही यह सभी प्रक्रियाएं डेयरी पशुओं को स्वस्थ और तंदरुस्त रखती हैं.
English Summary: There will be bumper production of milk from cow and buffalo even in summer, these methods are of great benefit Published on: 03 June 2023, 12:47 IST

Like this article?

Hey! I am प्रबोध अवस्थी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News