1. Home
  2. पशुपालन

गर्मी में घटता है दूध उत्पादन? जानिए क्या है वजह और कैसे रखें दुधारू पशुओं का खास ख्याल

Summer milk production: अगर गर्मी में दुधारू पशुओं की खुराक, आराम और नस्ल पर सही ध्यान दिया जाए, तो दूध उत्पादन घटने की समस्या से बचा जा सकता है. थोड़ी सी सावधानी और सही जानकारी से पशुपालक गर्मी में भी भरपूर दूध पा सकते हैं.

मोहित नागर
मोहित नागर
Summer milk production
गर्मी में दूध कम क्यों देती हैं गाय-भैंस (सांकेतिक तस्वीर)

Cow milk production tips: गर्मी का मौसम आते ही देश के लाखों पशुपालकों के सामने एक आम परेशानी खड़ी हो जाती है दूध उत्पादन में गिरावट. चाहे गाय हो, भैंस हो या फिर बकरी, सबका दूध अचानक कम होने लगता है. ऐसे में हर पशुपालक यही सोचता है कि आखिर क्या करें जिससे उनका पशु फिर से भरपूर दूध देना शुरू कर दे. गर्मी के मौसम में पशु का दूध कम होने के पीछे कई कारण होते हैं, लेकिन अगर वक्त रहते ध्यान दिया जाए, तो इस समस्या से काफी हद तक बचा जा सकता है.

गर्मियों में पशुओं को चाहिए खास खुराक 

गर्मियों में पशुओं के खानपान पर खास ध्यान देना जरूरी है, कई बार किसान सिर्फ दूध बढ़ाने के लिए दवाइयां देने लगते हैं लेकिन असली हल उनके खाने में छुपा होता है. गाय-भैंस जैसे बड़े जानवरों को रोजाना कम से कम 10 किलो हरा चारा और 5 किलो सूखा चारा देना चाहिए. अगर कोई पशु 5 लीटर दूध दे रहा है, तो उसे करीब 2.5 किलो मिनरल मिक्सचर भी देना जरूरी होता है. इससे न सिर्फ उसकी सेहत ठीक रहती है, बल्कि दूध की मात्रा भी बनी रहती है. 

गर्मी से बचाएं पशु  

गर्मी में जैसे इंसानों को लू लगती है, वैसे ही पशुओं को भी हीट स्ट्रेस हो सकता है. इसलिए उनके रहने की जगह पर छाया होनी चाहिए, दिन में 2 से 3 बार साफ और ठंडा पानी मिलना चाहिए और संभव हो तो उन्हें दोपहर के समय बाहर ना निकाला जाए.

नस्ल सुधार से मिलेगा ज्यादा दूध 

सिर्फ खुराक ही नहीं, बल्कि अच्छी नस्ल के पशु भी ज्यादा और बढ़िया दूध देते हैं. आज के समय में सेक्स सॉर्टेड सीमेन और आईवीएफ तकनीक से हम उच्च गुणवत्ता वाले बछड़े तैयार कर सकते हैं. इससे गाय या भैंस से हर बार बछिया मिल सकती है, जो आगे चलकर अच्छे दूध उत्पादन में मददगार बनती है. देशभर में अब कई सरकारी और निजी सीमेन बैंक बन चुके हैं, जहां से किसान कम दाम में अच्छी क्वालिटी का सीमेन ले सकते हैं. यहां तक कि अब कई जगहों पर घर आकर आर्टिफिशियल इंसेमीनेशन (कृत्रिम गर्भाधान) की सुविधा भी उपलब्ध है.

English Summary: summer milk production decrease causes and care tips for animals in hindi Published on: 25 April 2025, 11:35 IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News