MFOI 2024 Road Show
  1. Home
  2. पशुपालन

Snake Farming: इस गांव में किया जाता है सांप पालन, एक लीटर जहर से करोंड़ो कमाते हैं लोग

Snake Farming: आज हम आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां सांपों का पालन किया जाता है और उन्हें बेचा जाता है. सांपों की खेती हमारे पड़ोसी देश चीन में की जाती है, यहां के लोग अजीबोगरीब जानवर और कीड़े-मकोड़ों को खाते हैं, इनमें से एक सांप भी है.

मोहित नागर
मोहित नागर
इस गांव में की जाती है सांप की खेती (Picture Credit -FreePik)
इस गांव में की जाती है सांप की खेती (Picture Credit -FreePik)

Snake Farming: गाय, भैंस, बकरी, भेड़, मुर्गी या मछली पालन के बारे में तो आपने काफी सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी सांप पालन के बार में सुना है?, अगर नहीं सुना, तो आज हम आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां सांपों का पालन किया जाता है और उन्हें बेचा जाता है. आपको बता दें, सांपों की खेती हमारे पड़ोसी देश चीन में की जाती है. चीन ऐसा देश है, जहां पर लोग अजीबोगरीब जानवर और कीड़े-मकोड़ों को खाते हैं, इनमें से एक सांप भी है. इसलिए यहां लोग बड़े पैमाने पर सांप की खेती करते हैं.

कहां होती है सांप की खेती?

आपकी जानकारी के लिए बता दें, सांपों की खेती चीन के ज़िसिकियाओ नामक गांव में का जाती है और यहां के लगों सांप पालन से लाखों की कमाई कर रहे हैं. सांप पालन इस गांव का मुख्य आय स्रोत भी है और इस वजह से इस गांव को पूरी दुनिया में "स्नेक विलेज" के नाम से भी पहचाना जाता है. इस गांव के लगभग सभी घरों में सांपों को पाला जाता है और इन्हें अधिकतर लोग घरों में ही रखते हैं.

ये भी पढ़ें: ये हैं सबसे अधिक दूध देने वाली गाय, जानिए इसकी पहचान और कीमत

करोंड़ो सांपों की होती है खेती

चीन के ज़िसिकियाओ गांव की आबादी लगभग 1 हजार है और यहां रहने वाला हर एक व्यक्ति 30,000 सांपों का पालन करता है. इस संख्या के साथ आप अंदाजा लगा सकते हैं, यहां सांपों की संख्या कितनी हो सकती है और यहां रहना कितना कठिन होता होगा. इस गांव में हर साल करोंड़ो सांपों की खेती की जाती है. यहां के बच्चों को पैदा होने के बाद से ही सांपों के साथ खेलना सिखाया जाता है.

सोने से भी मंहगा है सांप का जहर

सांप का जहर, मांस और शरीर के अंगों को बेचकर यहां के लोग मोटी कमाई करते हैं. आपको बता दें, सांप के जहर की कीमत सोने से भी अधिक होती है, जबकि सबसे खतरनाक सांप का एक लीटर जहर करोड़ों की कीमत में बेचा जाता है. सांप के जहर में बायोएक्टिव गुण मौजूद होते हैं, जिनका इस्तेमाल फार्मास्यूटिकल्स, एंटीवेनम और अन्य चिकित्सा उपचार विकसित करने के लिए किया जाता है. वहीं कुछ सांपों की प्रजातियों की खाल का उपयोग चमड़े के प्रोडक्ट्स बनाने के लिए किया जाता है, इनसे बैग, जूते और बेल्ट बनाई जाती है.

English Summary: snake farming in this village people earn crores one liter of snake poison Published on: 20 June 2024, 11:50 IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News