आज के समय में किसान ही नहीं बल्कि आम व्यक्ति भी अपनी आय को बढ़ाने के लिए पशु पालन का बिजनेस कर रहे हैं. ताकि वह अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सके. देश-विदेश में ऐसे कई पशु हैं, जिनकी कीमत लाखों-करोड़ों में है. ऐसे ही करोड़ों के एक पशु के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके पालन से पशुपालक भाई हर महीने अच्छी कमाई कर रहा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में राजस्थान के उदयपुर में किसान कुंभ लगाया गया था जिसमें एक बेहतरीन भैंसे ने इस मेले की रोनक को चार-चांद लगा दिए. दरअसल, इस भैंसा का नाम युवराज है, जिसका कुल वजन लगभग 1500 किलो तक बताया जा रहा है. जब युवराज के मालिक से बात की गई तो उन्होंने बताया की अभी तक बाजार में मेरे भैंसे की कीमत 9 करोड़ रुपए तक लगाई जा चुकी है. तो आइए इस भैंसे के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं...
9 करोड़ रुपए का भैंसा
युवराज भैंसे की लंबाई 9 फीट और ऊंचाई 6 फुट तक है. यह कोई साधारण भैंसा नहीं है. दरअसल, यह मुर्रा नस्ल (Murrah Breed) का भैंसा है. इसके मालिक का नाम कर्मवीर है. इनका कहना है कि वह कभी भी अपने इस भैंसे को नहीं बेचेंगे क्योंकि वह इसे अपने बच्चे की तरह पालते हैं और प्यार करते हैं. मैंने कभी भी इसे बैचने के बारे में नहीं सोचा है. लेकिन जब भी मैं इसे किसी भी पशु प्रदर्शनी या फिर मेले में लेकर जाता हूं, तो लोगों के द्वारा इसे खरीदने की बोलियां लगाई जाती हैं, जोकि अब तक 9 करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है.
पशु को पालने के लिए रखना होता कई चीजों का ध्यान
जब हमने इस तरह के बेहतरीन पशु के पालन से जुड़ी बातों के बारे में अभिषेक बंसल से बात की, जो नौकरी के साथ-साथ पशुपालन भी करते हैं. उनका कहना है कि इस तरह के बेहतरीन पशु का पालन कोई साधारण काम नहीं है. इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती हैं. उनके खाने-पीने से लेकर अन्य कई महत्वपूर्ण चीजों का भी ध्यान रखना होता है. सबसे ज्यादा ध्यान तो इनके रहने का रखना होता है क्योंकि मौसम में हो रहे अचानक परिवर्तन पशुओं की सेहत पर भी प्रभाव डालते हैं.
ये भी पढ़ें: इन पोषक तत्वों की कमी से होता है यह रोग, मौसम की मार भी करती है पशु को बीमार
दुनिया का सबसे महंगा भैंसा
वहीं अगर हम दुनिया के सबसे महंगे भैंसे के बारे में बता करें, तो वह साउथ अफ्रीका का है, जिसका नाम होरिजोन है. बता दें कि इस भैंसे के सींगों की लंबाई ही 56 इंच तक बताई जाती है. इसके सींगों से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं, तो इसका वजन कितना होगा और इसकी लंबाई व ऊंचाई कितनी होगी. मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक इस विदेशी भैंसे की कीमत लगभग 81 करोड़ रुपए तक लग चुकी है.
Share your comments