सर्दी का समय बकरियों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होता है. इस समय इनकी सेहत की सुरक्षा करना और ठंड से तनाव को कम करने की जरुरत होती है. बकरियों के स्वास्थ्य और आराम के लिए उचित देखभाल, भोजन और व्यवस्था का बंदोबस्त करना होता है. अगर आप भी बकरियों का पालन करने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बकरी पालने के कुछ खास तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं.
आवास
बकरियों की सही देखभाल के लिए एक अच्छे आवास की जरुरत होती है. सर्दियों के दौरान बकरियों को ठंड से बचाने के लिए एक गर्म आश्रय की जरुरत होती है. उनके आवास को उत्तरी हवा के बहाव से बचाना सबसे जरुरी होता है.
हवा से बचाव
बकरियों के शरीर की चमड़ी प्राकृतिक रूप से मोटी होती है, जो उन्हें सर्दी से निपटने में मदद करती है और एक सुरक्षाकवच का भी काम करती है. यह मोटी स्किन बकरियों के शरीर में हवा के तीक्ष्ण बहाव को कम करती है और शरीर के अंदर हल्की नमी को बरकरार रखती है.
खान पान
बकरियों को खाने के लिए हरे चारे के साथ खली और सरसो का तेल प्रदान करना चाहिए. सरसों का तेल बकरियों के शरीर को गर्मी प्रदान करता है. इसके अलावा खली के साथ अल्फा या मिश्रित घास भी बकरियों के स्वास्थ्य के लिए बेहतर होती है.
बच्चों का ख्याल
सर्दियों में बच्चे देने वाली बकरियों की खास देखभाल और आश्रय की आवश्यकता होती है. छोटे बच्चों को अपने शरीर के तापमान को गर्म रखने के लिए मां की जरुरत होती है. ऐसे में बकरियों का ख्याल विशेष रुप से किया जाना जरुरी होता है.
ये भी पढें: पशुओं में रक्तस्रावी रोग का असर, जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय
रोगों से बचाव
सर्दियों में बकरियों में जूं के संक्रमण की संभावना बहुत ही ज्यादा बढ़ जाती है, जो उनके लिए काफी असुविधाजनक होती है. इसके अलावा गंभीर एनीमिया, त्वचा में सड़न जैसी समस्य़ा भी होती है. इन परजीवियों के प्रबंधन के लिए आप अपने नजदीकी पशुचिकित्सक से जरुर मदद लें.
बकरियों का पालन काफी लाभकारी व्यवसाय होता है. इन्हें झुंड के रूप में पालना एक संतुष्टिदायक अनुभव होता है. इनकी रोजाना उचित योजना के साथ देखभाल कर पालन करना हमारे व्यवसाय को काफी फायदेमंद बना सकता है.
Share your comments