1. Home
  2. पशुपालन

अगर आप पशुओं के कमजोर होने से हैं परेशान, तो ये नुस्खे उन्हें तुरंत बना सकते हैं स्वस्थ व तंदुरुस्त

पशुओं को कमजोर से मजबूत बनाने के अनेकों फायदे हैं. इन आहारों के जरिए आप अपने पशु को पहले से अधिक स्वस्थ बना सकते हैं.

KJ Staff
KJ Staff
गाय-भैंस को ये आहार बनाएंगे तंदरुस्त
गाय-भैंस को ये आहार बनाएंगे तंदरुस्त

पशुओं का स्वस्थ और तंदुरुस्त होना बेहद जरूरी है. इससे पशु ना केवल लंबे समय तक जीवित रहते हैं बल्कि उनके दूध उत्पादन की क्षमता बढ़ जाती है. दुबली गाय हो या कमजोर भैंसउनके बीमार होने का खतरा ज्यादा रहता है. अगर आप भी अपनी गाय-भैंस के कमजोर होने से परेशान हैं तो हम आपको ऐसे आहार के बारे में बताने जा रहे हैंजिन्हें खिलाने से वह जल्द ही मोटी तगड़ी हो जाएंगी.

बाई फैट से गाय-भैंस होंगे तंदरुस्त

पशु हो या इंसान अगर शरीर से मजबूत होंगे, तभी ज्यादा मेहनत करने में सक्षम होंगे. स्वस्थ-तंदुरुस्त गाय-भैस के मुख्य फायदे यह हैं कि वे बेहतर क्वालिटी का दूध प्रदान कर सकती हैं. गाय और भैंस को मोटा तगड़ा बनाने के कुछ घरेलू उपाए व नुस्खे हैं. जो पशुपालकों के लिए महंगे साबित नहीं होंगे. पशुओं को अंदर से स्ट्रॉंग बनाने के लिए बाई फैट दिया जा सकता है. ये उनकी शारीरिक क्षमता को बेहतर बना सकते हैं. यह आहार आस-पास के किसी भी दुकानों में आसानी से मिल जाता है. गाय-भैंस को तंदुरुस्त बनाने के लिए बाई फैट को अच्छी तरह से रोस्ट करके नियमित रूप से खिलाना है. यह उपाय उनके लिए फायदेमंद है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि शुरू में बाई फैट को रोज केवल 100 ग्राम ही देना है. बाद में इसकी मात्रा को बढ़ाकर 600 ग्राम किया जा सकता है. एक्स्पर्ट्स कहते हैं कि यह आहार देने के कुछ ही दिनों बाद गाय और भैंस शारीरिक रूप से तंदुरुस्त और मोटी तगड़ी होने लगती है. इसके अलावा, यह भी कहा जाता है कि बाई फैट रोज पशुओं को देने से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है.

यह भी जानें- सिर्फ 13 महीने में बछिया को ऐसे बनाएं एक दुधारू पशु, डेयरी बिजनेस में होगा मोटा मुनाफा

बिनौला से भी पशु होंगे मजबूत

गाय-भैंस को मोटा और तगड़ा बनाने के लिए बिनौला भी खिला सकते हैं. इससे पशु अंदर से ना केवल मजबूत होंगे बल्कि उनकी त्वचा भी चमकदार हो जाएगी. इस आहार का इस्तेमाल ज्यादातर हरियाणा में होता है. इसे भी बाई फैट की तरह रोज अच्छे से रोस्ट करके नियमित रूप से खिलाना है. इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि कभी भी किसी हालत में गाय-भैंस को कच्चा बिनौला नहीं खिलाना है. इससे पशुओं की तबियत खराब हो सकती है.

यह भी पढ़ें- पशुओं को मोटा करने का उपाय, जेब से सिर्फ 5 रुपये होंगे खर्च

सोयाबीन से होगी भैंस मोटी तगड़ी

बाईपास फैट और बिनौला के अलावा गाय-भैंस को तंदरुस्ती के लिए सोयाबीन भी दे सकते हैं. यह किसी भी दुकान में उपलब्ध होते हैं. सोयाबीन को हर दिन अच्छी तरह रोस्ट करके खिलाना है. शुरुआती दिनों में पशुओं को सिर्फ 100 ग्राम ही सोयाबीन देना है. बाद में इसकी मात्रा को बढ़ा देना हैं. ऐसा करने से गाय भैंस तंदरुस्त हो जाएंगी.

सरसों का तेल और दाना

गाय-भैंस को तगड़ा करने का एक और शानदार व आसान तरीका है. उन्हें सरसों के तेल के साथ दाना व खल दे सकते हैं. इसे रोज सुबह शाम देना है. ऐसा करने से जल्द ही उनके शरीर में बदलाव देखा जा सकता है. वह इस आहार से मोटी तगड़ी हो जाएंगी.  
English Summary: Great way to keep animals healthy just try it Published on: 20 April 2023, 05:13 IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News