1. Home
  2. पशुपालन

हीट स्ट्रोक और तपती गर्मी में पशुओं का कैसे रखें खास ख्याल? जानें हाइड्रेट करने का तरीका

पशुपालकों के लिए जरूरी खबर है. लू और तपती गर्मी में पशुओं का विशेष ध्यान कैसे रखना है इसके बारे में हम आपको इस लेख में जानकारी दे रहे हैं. पशुओं को किन तरीकों से हाइड्रेट कर सकते हैं इसपर भी चर्चा करेंगे.

अनामिका प्रीतम
अनामिका प्रीतम
How to hydrate animals in summer
How to hydrate animals in summer

देश का ज्यादातर हिस्सा अब भीषण गर्मी से जूझना लगा है. जहां एक ओर इस गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है तो वहीं दूसरी ओर इससे पशु भी प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में अपने आप को हाइड्रेट करने के साथ ही गर्मियों में जानवरों को हाइड्रेट करना उनके स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है. अपने पालतू जानवरों को हाइड्रेटेड रखने के कुछ तरीके यहां हम आपको बताने जा रहे हैं.

भरपूर ताजा पानी उपलब्ध कराएं- सुनिश्चित करें कि आपके पालतू जानवरों को हर समय स्वच्छताजा पानी उपलब्ध हो. उनका पानी नियमित रूप से बदलें.

पानी से भरपूर भोजन दें- अपने पालतू जानवरों को पानी से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे तरबूजखीरेया अन्य फलों और सब्जियों को खिलाएं. यह उन्हें हाइड्रेटेड रखने में मदद कर सकता है. खासकर के आप दुधारू पशुओं के चारे पर विशेष ध्यान दें. उन्हें गर्मी के दौरान अधिक मात्रा में चारा खिलाएं. क्योंकि दुधारू पशु बड़े ही चाव के साथ हरा एवं पौष्टिक चारा खाता है. आपको बता दें कि हरे चारे में 70 से 80 प्रतिशत तक पानी की मात्रा पाई जाती है. ऐसे में ये दुधारू पशुओं को गर्मी में हाइड्रेट करने में मदद करेगा. 

पानी के फव्वारे का उपयोग करें- पालतू जानवरों के लिए पानी के फव्वारे का उपयोग करने पर विचार करेंजो पालतू जानवरों को अधिक पानी पीने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है.

पानी में बर्फ के टुकड़े मिलाएं- पानी को ठंडा और ताज़ा रखने में मदद करने के लिए अपने पालतू जानवरों के पानी के बर्तन में कुछ बर्फ के टुकड़े डालें.

छाया में रखें- सुनिश्चित करें कि आपके पालतू जानवरों के पास एक ठंडी और छायादार जगह हो, जहां वे गर्मी से बच सकते हैं. मुमकिन हो तो उन्हें सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अंदर ही रखें और उनके आवास को मोटे बोरे या प्लास्टिक से ढक दें. उन्हें ठंडा रखने में मदद करने के लिए आप पंखेएयर कंडीशनिंग या कूलिंग मैट का भी इस्तेमाल करने पर विचार कर सकते हैं.

उनके फर को गीला करते रहें- यदि आपके पालतू जानवर को भीगना अच्छा लगता हैतो आप उनके फर को गीला कर सकते हैं. यह उन्हें ठंडा करने और उनके शरीर के तापमान को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है. इसके साथ ही आप अपने पालतू जानवरों के फरों की समय-समय पर छटाई भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: गर्मी के मौमस में पशुओं को लू लगने से कैसे बचाएं?

व्यायाम सीमित करें- दिन के सबसे गर्म हिस्सों यानी की दोपहर के समय अपने पालतू जानवरों को व्यायाम करने से बचाएं. उन्हें बाहर चरने के लिए ना भेजें. इसके बजाय आप उन्हें सुबह जल्दी या देर शाम को बाहर ले जाएं.

उन्हें कभी भी पार्क की गई गाड़ी में न छोड़ें- कभी भी अपने पालतू जानवरों को कुछ मिनटों के लिए भी पार्क की गई कार में न छोड़ें. क्योंकि कारें जल्दी गर्म हो जाती हैं और पालतू जानवरों के लिए ये घातक हो सकता हैं.

हीट स्ट्रोक और गर्म मौसम जानवरों के लिए खतरनाक हो सकता है. इसलिए याद से और नियमित रूप से गर्मी के मौसम के दौरान अपने पालतू जानवरों के व्यवहार और स्वास्थ्य की निगरानी करते रहें. यदी आपको हीटस्ट्रोक या डिहाइड्रेशन के कोई लक्षण दिखाई देते हैं. जैसे की जानवरों में हीटस्ट्रोक के संकेतों में अत्यधिक हांफनासुस्ती या उल्टी शामिल है. यदि आप इनमें से किसी भी संकेत को देखते हैंतो अपने पालतू जानवर को ठंडे स्थान पर ले जाएंपानी की पेशकश करें और जल्दी से जल्दी पशु चिकित्सा को संपर्क करें.

English Summary: How to hydrate animals in summer, Know complete information here Published on: 21 April 2023, 02:36 IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News