1. Home
  2. पशुपालन

कॉकरोच फार्मिंग बन सकता है अच्छी कमाई का जरिया, विदेशों में कई हुए मालामाल, भारत में भी है जबरदस्त स्कोप

कॉकरोच पालन से जबरदस्त कमाई हो सकती है. विदेशों में कई लोग इस बिजनेस से मालामाल हो रहे हैं. भारत में भी इसका बढ़िया स्कोप है.

KJ Staff
KJ Staff
कॉकरोच फार्मिंग को बनाएं बेहतर आमदनी का जरिया
कॉकरोच फार्मिंग को बनाएं बेहतर आमदनी का जरिया

हमारे देश में लोग कॉकरोच को देखते ही भड़क जाते हैं. कई लोग तो इससे डरकर भागने भी लगते हैं. यह जीव घर और दुकान सहित सभी जगहों पर आसानी से मिल जाते हैं. आमतौर पर इन्हें भगाने के लिए लोग स्प्रे व दवाओं का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा माना जाता है कि कॉकरोच हमारे स्वास्थ्य के लिए सही नहीं होते हैं. कई लोगों को इससे एलर्जी भी हो जाती है. खैर अभी तक आपने कॉकरोच से केवल नुकसान के बारे में ही सुना होगा. लेकिन हम आपको ये बताना चाहते हैं कि कॉकरोच फार्मिंग से विदेशों में कई लोग मालामाल हो चुके हैं. तो आइए जानें, इसे पालकर कैसे मोटी कमाई हो सकती है.

चीन में कचरा खत्म करने के लिए होता है कॉकरोच का इस्तेमाल

अगर दुनिया में टेक्नॉलजी की बात होती है तो जापान के बाद चीन का स्थान आता है. यह मुल्क बेहद आधुनिक है. हाईटेक तकनीक के चलते चीन में कचरा भी भारी संख्या में उत्पन्न होता है. कुछ रेपोर्ट्स के मुताबिक, चीन में लगभग छह करोड़ टन कचरा पैदा होता है. जिससे लोगों के शरीर में अनेकों खतरनाक बीमारियां फैल जाती हैं. इन कचरों को खत्म करने के लिए चीन में कॉकरोच का इस्तेमाल होता है.

कैसे कर सकते हैं कॉकरोच पालन

कॉकरोच पालने के लिए लोगों को ज्यादा मशक्त करने की आवश्यकता नहीं है. अगर चीन की बात करें तो वहां इसका पालन छोटे से बड़े स्तर तक होता है. इसके लिए, वहां कई फैक्ट्रियां भी लगाई गई हैं. कॉकरोच पालन के लिए लकड़ी के बार्ड की आवश्यकता होती है. उनमें सीलन कर दी जाती है. दरअसल, उसमें कॉकरोच जल्दी तैयार हो जाते हैं. वहीं, कॉकरोच फार्मिंग के लिए लोगों को ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है.

ये है मुनाफा

मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक, छोटे-छोटे कारखाने भी चीन में एक साल में 100 टन से अधिक कॉकरोच का उत्पादन कर देते हैं. वह एक सालभर में उनसे लगभग 1.50 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं. चीन में कई कारोबारी इस धंधे में अपना पैसा लगाकर बेहतर आमदनी कर रहे हैं। हालांकि, कॉकरोच को कितने रुपये में बेची जाएगी, यह मूल्य फार्मास्युटिकल कंपनियों द्वारा तय की जाती है. फिर भी इस व्यवसाय में निवेश की तुलना में लाभ बहुत बड़ा है। भारत में भी फार्मास्युटिकल कंपनियों को दवा बनाने में कॉकरोच की आवश्यकता पड़ती है. ऐसे में, इसका पालन करके अच्छी कमाई की जा सकती है.

दवा बनाने सहित इन चीजों में होता है कॉकरोच का इस्तेमाल

कॉकरोच का इस्तेमाल कचरा खत्म करने के अलावा ब्यूटी प्रोडक्टस और दवा बनाने में भी किया जाता है. विशेषज्ञों के अनुसार, कॉकरोच से बनी दवाओं से कई बड़ी बीमारियों का इलाज होता है. जिनमें पैप्टिक अल्सर, स्किन रेशेज, घाव और पेट के कैंसर जैसे रोज शामिल हैं. इसके अलावा, हड्डी टूटने के बाद शरीर में जो सूजन होती है उसका इलाज भी कॉकरोच से बनी दवाइयों से हो सकता है. कॉकरोच में भारी संख्या में प्रोटीन पाई जाती है. इसके पाउडर ब्रेड, पास्ता और प्रोटीन बार बनाने में मदद करते हैं.

English Summary: cockroach farming benefits can earn more money Published on: 19 April 2023, 01:44 IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News