1. Home
  2. पशुपालन

कतला मछली पालन की जानकारी और अनोखे टिप्स

कतला मछली बांगलादेश के अलावा भारत में विशेष तौर पर प्रसिद्ध है. भोजन के रूप में इसका सेवन बड़े चाव से किया जाता है. यही कारण है कि मत्सय पालन के रूप में ये एक फायदे का बिज़नेस है. वैसे भारत में क्षेत्रियों भाषाओं के आधार पर इसके अलग-अलग नाम भी हैं पर आम तौर पर लोग इसे भाकुरा के रूप में जानते हैं. चलिए आपको इस मछली के बारे में बताते हैं.

सिप्पू कुमार
सिप्पू कुमार
catla fish and prodcution

कतला मछली बांगलादेश के अलावा भारत में विशेष तौर पर प्रसिद्ध है. भोजन के रूप में इसका सेवन बड़े चाव से किया जाता है. यही कारण है कि मत्सय पालन के रूप में ये एक फायदे का बिज़नेस है. वैसे भारत में क्षेत्रियों भाषाओं के आधार पर इसके अलग-अलग नाम भी हैं पर आम तौर पर लोग इसे भाकुरा के रूप में जानते हैं. चलिए आपको इस मछली के बारे में बताते हैं.

वर्ष में एक बार अंडे देती है कतला

कतला मछली वर्ष में एक बार मानसून के मौसम में अंडे देती है. इसका शरीर चौड़ा और सिर लंबा होता है. किनारों पर चांदी रंग होते हैं और निचला होंठ समतल लेकिन मोटा है. इसके पंख काले रंग के होते हैं.

india and catla fish

भोजन

भोजन के लिए ये पानी की ऊपरी सतह का प्रयोग करती है. पानी के किनारे सतह पर पाए जाने वाले वनस्पति इसके विकास में सहायक होते हैं.

पालने के लिए क्षेत्र

इस मछली को बहुत आसानी से गहरे पानी में पाला जा सकता है. आप चाहें तो क्षेत्र के रूप में टैंकों या तालाबों का चुनाव भी कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि इसे रहने के लिए विशेष तौर पर पानी साफ चाहिए. धान के खेतों में वैसे ये और अधिक विकसित होते हैं.

तापमान

इसे रहने और बढ़ने के लिए 25 से 32 डिगरी सेल्सियस तक का तापमान चाहिए. एक सवस्थ कतला मछली का भार तालाब से निकालने के वक्त 1.5—2.0 के लगभग होता है.

catla fish and tips

बनावटी फीड

इसकी बनावटी फीड आराम से बाजार में पैलेट के रूप में मिल सकती है. पैलेट दो तरह के होते हैं- गीला पैलेट और शुष्क पैलेट.

शैल्टर और देखभाल

फिश फार्म के रूप में आप खेती के लिए अनुपयुक्त भूमि का उपयोग कर सकते हैं. ध्यान रहे कि भूमि में पानी को रोक के रखने की क्षमता हो. ऐसा करने में रेतली और दोमट मिट्टी सक्षम होते हैं.

English Summary: good tips for Catla fish farming know more tips about catla fish farming Published on: 03 December 2019, 12:33 IST

Like this article?

Hey! I am सिप्पू कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News