डेरी व पशुपालन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय और राज्य सरकारों ने कई महत्वपूर्ण काम किए हैं. उन्होंने पशुओं की खरीद से लेकर उनके रखरखाव तक के लिए योजना निकाली है. यहां तक कि पशुओं के स्वास्थ्य को लेकर भी बीमा योजना की सुविधा दी गई है. आज हम डेरी व पशुपालन क्षेत्र से जुड़ी उन सरकारी योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे किसानों या पशुपालकों को काफी फायदा हो सकता है.
पशुधन बीमा योजना का उठाएं लाभ
इस योजना की शुरुआत किसान को भारी नुकसान से बचाने के लिए की गई है. अगर बीमारी, मौसम या किसी दुर्घटना में पशु की मौत हो जाती है तो पशुधन बीमा योजना के माध्यम से लोग अपनी नुकसान की भरपाई कर सकते हैं. इस बीमा में पशुपालकों को 100 प्रतिशत कवरेज की सुविधा दी जाती है. इसके लिए पहले पशुपालकों को अपने जानवरों का इन्श्योरेन्स कराना होता है. ऑनलाइन के माध्यम से भी यह बीमा कराई जा सकती है. पॉलिसी जारी करने के लिए पशुपालक और पशु की फोटो खींची जाती है. पूरी प्रक्रिया के बाद पशुओं के कान में बीमित होने का एक टैग लगा दिया जाता है. जिसमें कंपनी व पॉलिसी का नाम लिखा होता है. इस बीमा के लिए सरकार अपनी तरफ से भारी सब्सिडी भी देती है.
पशुधन स्वास्थ्य और रोग नियंत्रण योजना
गाय-भैंस बीमार हो जाती हैं तो पशुपालकों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है. ऐसे में सरकार ने पशुओं के स्वास्थ्य को लेकर भी कई बड़े कदम उठाए हैं. इसके लिए पशुधन स्वास्थ्य और रोग नियंत्रण योजना शुरू की गई है. अगर पशुओं को किसी तरह की बीमारी हो जाती है, तो इस योजना के तहत उनके रोकथाम, नियंत्रण और निवारण के लिए पशुपालकों को 100 प्रतिशत तक आर्थिक सहायता दी जाती है. इस योजना से पशुपालकों को आर्थिक रूप से बड़ी राहत मिल सकती है.
यह भी पढ़ें- पशुओं में बांझपन की समस्या और समाधान, नहीं होंगे अब पशुपालक परेशान
पशुपालन अवसंरचना विकास निधि
इस योजना के जरिए सरकार पशुपालन के क्षेत्र में आर्थिक अनुदान और विभिन्न सुविधाएं मुहैया कराती है. इस योजना के तहत गाय, भैंस, भेड़, बकरी, सुअर आदि को रियायत दर पर बेहतर क्वालिटी का चारा प्रदान किया जाता है. इस योजना में कुछ और चीजें भी शामिल हैं, जिनके बारे में कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए जानकारी हासिल कर सकते हैं.
पशुओं के लिए हेल्पलाइन नंबर
पशुओं से संबंधित हर तरह की जानकारी व सुविधा के लिए सरकार की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. पशुपालक हर तरह की भाषा में पशुओं से संबंधित कोई भी जानकारी हासिल कर सकते हैं. सरकार की ओर से जो हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं, वो 1551 या 1800-180-1551 हैं. इसपर डायल करके पशुओं के स्वास्थ्य, पोषण या इससे संबंधित सभी जानकारी ले सकते हैं.
Share your comments