1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

PM Kisan Yojana: नहीं मिला सातवीं किस्त का पैसा तो निराश न हों, जानिए क्यों?

करोड़ो किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की सातवीं किस्त मिल चुकी है, लेकिन अभी भी कई किसानों को सातवीं किस्त का पैसा नहीं मिला है. बता दें कि कुछ किसानों के बैंक अकाउंट में सातवीं किस्त का पैसा पहुंच गया हैं, तो कुछ किसानों के बैंक अकाउंट में किस्त का पैसा नहीं पहुंचा है.

कंचन मौर्य
कंचन मौर्य
PM Kisan Yojana
PM Kisan Yojana

करोड़ो किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की सातवीं किस्त मिल चुकी है, लेकिन अभी भी कई किसानों को सातवीं किस्त का पैसा नहीं मिला है. बता दें कि कुछ किसानों के बैंक अकाउंट में सातवीं किस्त का पैसा पहुंच गया हैं, तो कुछ किसानों के बैंक अकाउंट में किस्त का पैसा नहीं पहुंचा है.

हालांकि, पीएम मोदी द्वारा करीब 9 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में 25 दिसंबर को करीब 18 हजार करोड़ रुपए भेजे गए हैं. मगर अभी तक कुछ किसानों के बैंक अकाउंट में सातवीं किस्त का पैसा नहीं पहुंचा है. ऐसे में किसानों को परेशान होने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि सरकार द्वारा 31 मार्च 2021 तक किस्त का पैसा भेजा जाएगा. ऐसे में सबसे पहले चेक कर लें कि आके बैंक अकाउंट में किस वजह से सातवीं किस्त का पैसा नहीं पहुंचा हैं.


ऐसे करें गलतियों को ठीक…

अगर आपका नाम ऐसे किसानों की सूची में शामिल है, जिनके आवेदन करने के बाद भी बैंक अकाउंट में पैसे नहीं आए हैं, तो आप अपना रिकॉर्ड एक बार चेक कर लें. ऐसा हो सकता है कि आपके आवेदन में किसी तरह की गलती हो. इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप घर बैठे अपने मोबाइल से चेक कर सकते हैं. अगर आपने पीएम किसान ऐप को डाउनलोड कर रखा है, तो आपके लिए आवेदन में गलतियां सुधारना और भी आसान है. आइए आपको इसकी प्रक्रिया बताते हैं.

  • सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.

  • इसके बाद फार्मर कॉर्नर के अंदर जाएं.

  • Edit Aadhaar Details के विकल्प पर क्लिक करें.

  • यहां पर अपना आधार नंबर दर्ज करें.

  • इसके बाद एक कैप्चा कोड डालें और सबमिट करें.

  • अगर आवेदन और आधार में अलग-अलग नाम है, तो आप इसे ऑनलाइन सही कर सकते हैं.

  • अगर कोई और गलती है, तो आप अपने लेखपाल और कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.

गांव में किस-किस को मिली किस्त

अगर पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की सातवीं किस्त का पैसा नहीं आया है, तो इसकी वजह आपके आधार की फीडिंग, आधार कार्ड पर नाम और बैंक खाते के नाम में गड़बड़ी, आधार ऑथंटिकेशन का फेल होना जैसे कई कारण हो सकते हैं. आप इन कारणों का घर बैठे बहुत आसानी से पता लगा सकते हैं, साथ ही आप PM Kisan पोर्टल पर जाकर पूरे गांव की लिस्ट भी देख सकते हैं.

  • आप सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.

  • यहां Payment Success टैब के नीचे भारत का नक्शा दिखाई देगा.

  • इसके नीचे Dashboard लिखा होगा, इस पर क्लिक करें.

  • इसके बाद एक नया पेज खुलकर सामने आएगा.

  • यहां Village Dashboard का पेज होगा, जहां आप अपने गांव की पूरी डिटेल देख सकते हैं.

  • इसके बाद सबसे पहले राज्य, जिला, तहसील और फिर अपने गांव का चुनाव करें.

  • अब शो बटन पर क्लिक करें. फिर आप जिसके बारे में जानना चाहते हैं, उस बटन पर क्लिक करें, आपके सामने पूरी डिटेल आ जाएगी.

  • Village Dashboard के नीचे 4 बटन दिखाई देंगे.

  • आप जानना चाहते हैं कि कितने किसानों का डेटा पहुंचा है, तो Data Received पर क्लिक कर सकते हैं.

  • अगर पेंडिंग डाटा देखना है, तो दूसरे वाले बटन पर क्लिक कर सकते हैं.

English Summary: You will get the seventh installment of PM Kisan Yojana by 31 March 2021 Published on: 04 January 2021, 03:10 IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News