1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

UP Gopalak Yojana: युवाओं को सरकार दे रही रोजगार, ऐसे उठा सकते हैं योजना का लाभ !

उत्तर प्रदेश में अगर रोजगारों की चर्चा करें तो खेती-बाड़ी, पशुपालन और इससे जुड़ी चीज़ें मुख्य तौर पर की जाती है जीवनयापन के लिए किया जाता है. इसका मुख्य कारण जमीन का होना हो साथ ही लोगों में इसको करने की चाहत है.

प्राची वत्स
प्राची वत्स
Dairy Farming.
Dairy Farming.

उत्तर प्रदेश में अगर रोजगारों की चर्चा करें तो खेती-बाड़ी, पशुपालन और इससे जुड़ी चीज़ें मुख्य तौर पर की जाती है जीवनयापन के लिए किया जाता है. इसका मुख्य कारण जमीन का होना हो साथ ही लोगों में इसको करने की चाहत है.

ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार की भी ये कोशिश रहती है की इसको किस तरह और बढ़ावा दिया जाए ताकि इसके तरफ युवाओं का झुकाव और ज्यादा हो सके. उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार देने और उनके बेहतर जीवन के लिए कई रोजगारपरक योजनाओं की शुरुआत की है.

इसी उद्देश्य के तहत प्रदेश सरकार के जरिये उत्तर प्रदेश गोपालक योजना 2021 की शुरुआत की गयी है. इसके तहत प्रदेश सरकार युवाओं को डेरी फार्म के जरिये खुद का रोजगार करने के लिए प्रेरित करती है. साथ ही सरकार ये भी चाहती है की राज्य की युवा शक्ति का इस्तेमाल ऐसे जगह की जाए जहाँ से युवाओं और राज्य सरकार दोनों को इसका फायदा मिल सके. हम सब जानते हैं भारत और भरत के कई राज्य जिसमे उत्तर प्रदेश भी शामिल हैं वहां सबसे अधिक युवा शक्ति है. और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाए ये योगी सरकार बखूबी करना जानती है. इस योजना के जरिये प्रदेश सरकार युवाओं को बैंकों से लोन देती है. जहाँ बैंक पांच साल तक लाभार्थी को 40 हजार रूपये देता है.

किसे मिलेगा योजना का लाभ                                                                                                 

इस योजना का लाभ उन लोगों को मिलेगा जिनके पास 10 से 20 गाय या 5 भैंस हों और वह दूध देती हों. साथ में दस जानवरों के हिसाब से डेढ़ लाख की लागत से जानवरों का फार्म खुद बनाना होगा.

वहीं गोपालक योजना में बैंक लोन के लिए 5 पशुओं का रहना जरुरी है और अगर पशुपालक 5 से ज्यादा जानवर नहीं पालता तब बैंक उन्हें दूसरी किश्त नहीं जारी करेगा. इसमें लाभार्थी को कुल नौ लाख रुपये की राशि दी जाती है.

ये भी पढ़ें: ख़ुशख़बरी! राज्य सरकार ने किसानों के लिए खोला ख़जाना, करेगी 10 हजार करोड़ रुपए की मदद

प्रदेश सरकार की शर्तें

  • इस योजना में लाभार्थी को बेरोजगार होने के साथ उत्तेर प्रदेश का स्थायी निवासी होना जरुरी है.

  • उसके पास खुद का बैंक खाता होना चाहिए. साथ ही उनकी सभी स्रोतों से सालाना इनकम एक लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.

  • इसके आलावा डेढ़ लाख रूपये तक का फार्म हो जिसमें कम से कम दस जानवरों के रहने की जगह हो.

  • जानवरों में 5 भैंस या दस गायें दोनों में से कोई एक होनी जरुरी है.

  • किन सरकारी दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत

  • इस योजना का फायेदा उठाने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर, निवास प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र के साथ पास पोर्ट साइज़ फोटो की जरुरत होती है.

English Summary: You can get 40 thousand every year for rearing a cow in UP Published on: 11 December 2021, 02:39 IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News