1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

PM कुसुम योजना क्या है?, जानिए कैसे किसानों की आय में होगी वृद्धि

भारत सरकार देश के किसानों की आय बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं बनाती रहती है. इन्हीं में से एक PM कुसुम योजना है. जिसके माध्यम से किसानों को आर्थिक तौर पर मदद मिलेगी.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
PM कुसुम योजना
PM कुसुम योजना

देश के किसानों के लिए भारत सरकार की तरफ से कई विशेष योजनाएं चलाई जाती है. जिससे कि किसान भाइयों को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े. इसी क्रम में भारत सरकार ने PM कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) की शुरुआत की है. यह योजना पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के द्वारा लॉन्च की गई है.

आपको बता दें कि इस योजना में देश के किसानों को कम कीमतों पर सौर सिंचाई पंप उपलब्ध कराएं जाएंगे. जिससे उन्हें खेती करने में आसानी हो सके.

तो आइए PM कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) के बारे में विस्तार से जानते हैं...

PM कुसुम योजना का उद्देश्य (Purpose of PM Kusum Yojana)

  • देश के किसानों की आर्थिक तौर पर मदद करना.
  • किसानों को सौर ऊर्जा संचालित पंपों को कम कीमत पर उपलब्ध करवाना.
  • देश में छोटे पैमाने पर बिजली उत्पादन करना.

क्या है PM कुसुम योजना (What is PM Kusum Yojana)

PM कुसुम योजना एक किसान ऊर्जा सुरक्षा और उत्थान महाअभियान है, जिसे भारत सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है. इस योजना का मुख्य मकसद बेकार खाली पड़ी जमीन का उपयोग कर किसानों की आय में वृद्धि करना है. इस योजना के माध्यम से खाली जमीन पर सरकार के द्वारा कम कीमतों पर सोलर पंप लगाए जाएंगे. जिससे अतिरिक्त बिजली की आपूर्ति करने में मदद होगी.

बता दें कि इस योजना पर किसानों को अपनी खाली पड़ी जमीन पर सोलर पंप लगाने के लिए सरकार से 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी.

योजना के लिए जरूरी कागजात (Documents required for the scheme)

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको देश का नागरिक होना चाहिए.
  • आय प्रमाण पत्र
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • भूमि का विवरण
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता

PM कुसुम योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया (Application Process for PM Kusum Yojana)

अगर आप सरकार की इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. फिलहाल सरकार के द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए किसी भी प्रकार का कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. इस विषय में सरकार ने एक टोल फ्री नंबर 1800 180 3333 जारी किया है, जिस पर आप संपर्क कर आवेदन की प्रक्रिया और इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

इसके अलावा आप इस योजना की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए Ministry of New and Renewable Energy (MNRE) विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट mnre.gov.in पर भी जा सकते हैं.     

English Summary: What is PM Kusum Yojana?, know how farmers' income will increase Published on: 13 March 2022, 04:15 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News