1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Solar Pump Subsidy: सोलर पंप और ड्रायर लगाने के लिए 40 से 70 प्रतिशत तक की सब्सिडी, ये किसान उठाएं लाभ

किसानों के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं, ताकि कृषि क्षेत्र की लागत कम की जा सके और किसानों की आय बढ़ाई जा सके. इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही हैं, इसलिए किसानों के हित में सब्सिडी की योजनाएं भी लागू कर रखी हैं. सरकार का लक्ष्य है कि किसान खेती-बाड़ी के कार्यों को आसानी, समय और तेजी से पूरा कर सकें.

कंचन मौर्य
कंचन मौर्य
Solar Pump Subsidy
Solar Pump Subsidy

किसानों के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं, ताकि कृषि क्षेत्र की लागत कम की जा सके और किसानों की आय बढ़ाई जा सके. इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही हैं, इसलिए किसानों के हित में सब्सिडी की योजनाएं भी लागू कर रखी हैं. सरकार का लक्ष्य है कि किसान खेती-बाड़ी के कार्यों को आसानी, समय और तेजी से पूरा कर सकें.

इसी बात को ध्यान में रखते हुए तमिलनाडु कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए एक खास योजना लाई गई है. इस योजना के तहत किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए सब्सिडी  (Solar Pump Subsidy) प्रदान की जाएगी.

सोलर पंप लगाने के लिए सब्सिडी (Subsidy for installation of solar pumps)

राज्य सरकार प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान योजना (PM Kisan Urja Suraksha and Utthan Maha Abhiyan Yojana) के तहत सोलर पंप लगाने वाले किसानों को 70 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है. कृषि विभाग द्वारा किसानों से अपील की गई है कि इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं, ताकि सोलर पंप (Solar Pump) से सिंचाई के कार्यों में तेजी आए. इससे किसानों को सीधा लाभ होगा, क्योंकि यह बिजली या डीजल पर चलने वाले पंप से काफी सस्ता है.

5 से 10 हॉर्स पावर का सोलर पंप खरीद सकते हैं किसान (Farmers can buy solar pumps of 5 to 10 horse power)

राज्य सरकार की तरफ से जानकारी दी गई है कि किसान 5 और 10 हॉर्स पावर के बीच का सोलर पंप लगा सकते हैं. इस पर किसानों को सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा. इस योजना का मुख्य उदेश्य यह है कि किसानों को नवीनीकरण ऊर्जा के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित किया जाए. बता दें कि  सोलर पंप पारंपरिक पंप के मुकाबले काफी हल्के होते हैं. यह इस्तेमाल के लिए ज्यादा सुविधाजनक भी रहते हैं.

सोलर ड्रायर पर भी मिलेगी सब्सिडी (Solar dryer will also get subsidy)

किसानों को सोलर पंप (Solar Pump) के अलावा ड्रायर पर भी सब्सिडी प्रदान की जाएगी. यह फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में काम करने वाले किसानों के लिए काफी फायदेमंद है. राज्य सरकार सोलर ड्रायर खरीदने पर भी सब्सिडी प्रदान कर रही है. कृषि विभाग का कहना है कि बागवानी के लिए ड्रायर बड़े काम का है. इससे किसान अपने उत्पाद का मूल्यवर्धन कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. किसानों को सोलर ड्रायर खरीदने पर 40 प्रतिशत या अधिकतम 3.5 लाख की सब्सिडी दी जाएगी.

कौन उठा सकता है सब्सिडी का लाभ? (Who can avail the benefit of subsidy?)

कृषि विभाग का कहना है कि इस योजना का लाभ छोटे किसान, महिला किसान, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के किसान ले सकते हैं. अगर अन्य किसान सोलर ड्रायर खरीदना चाहते हैं, तो उन्हें 40 प्रतिशत या अधिकतम 1.35 लाख तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी.

English Summary: 0 to 70 percent subsidy for installation of solar pumps and dryers Published on: 09 December 2021, 10:56 IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News