1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Karz maafi: राज्य सरकार की बड़ी पहल, किसानों का कर्ज होगा माफ, यहां जानें कैसे करें आवेदन

Kisan Karj Mafi Yojana: किसान खेती करने के लिए सरकार से कर्ज लेते हैं, लेकिम कभी-कभी कई वजहों से किसानों की फसलों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचता है और वह मुनाफा ना मिलने के कारण कर्ज वापस नहीं कर पाते हैं.

मोहित नागर
मोहित नागर
किसान का कर्ज  होगा माफ, यहां करें आवेदन (Picture Credit - FreePik)
किसान का कर्ज होगा माफ, यहां करें आवेदन (Picture Credit - FreePik)

देश के अधिकतर किसान खेती करने के लिए सरकार से कर्ज लेते हैं, लेकिम कभी-कभी कई वजहों से किसानों की फसलों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचता है और वह मुनाफा ना मिलने के कारण कर्ज वापस नहीं कर पाते हैं. ऐसे में अलग-अलग राज्यों में चुनाव के दौरान सरकारें भी अपने घोषणा पत्रों में किसानों के कर्ज माफी का वादा करती है और योजनाएं चलाती है. बता दें, पिछली साल भी किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा. बाढ़, बारिश और सूखे से किसानों का जमकर नुकसान हुआ है, जिसमें करोड़ों रुपये की फसलें भी बर्बाद हो गई. लेकिन ये पहली बार नहीं है, जब किसानों की फसल बर्बाद हुई है, हर साल किसी न किसी आपदा की चपेट में आने पर किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों की आर्थिक कमजोरी दूर करने के लिए कर्ज माफी का महत्वपूर्ण कदम उठाया है.

13 लाख किसानों हुआ कर्ज माफ

यूपी किसान कर्जमाफी योजना, उत्तर प्रदेश सरकार के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण कदम है. इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के किसानों का ऋण से छुटकारा दिलवाना है. सरकार ने इस योजना को उन किसानों के लिए चलाया है, जो फसलों के नुकसान से ऋण की कठिनाइयों में फंसे हुए है. जानकारी के लिए मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार इस योजना के तहत अब तक 13 लाख किसानों का कुल 22 हजार करोड़ रुपये कर्ज माफ कर चुकी है.

ये भी पढ़े: एक करोड़ घरों को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान, यहां जानें सरकार की पूरी स्कीम

किन किसानों को मिलता है लाभ

UP Kisan Karj Mafi Yojana का लाभ लेने के लिए किसानों को कुछ जरूरी बातों को ध्यान रखता है. यदि आपके पास कोई चार पहिया वाहन, ट्रैक्टर या मोटर कार नहीं है, तो आप इसका लाभ ले सकते हैं. इसके अलावा, किसान की आयु 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए और वह यूपी का स्थाई निवासी ही होना चाहिए. बता दें, इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के एक लाख रुपये तक के कर्जे को माफ कर रही है.

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
  • आय प्रमाण पत्र
  • लोन के दस्तावेज
  • भूमि संबंधी दस्तावेज
  • किसान क्रेडिट कार्ड

कर्ज माफी के लिए यहां करें आवेदन

यूपी किसान कर्जमाफी योजना के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट Upagriculture.com पर विजिट करना होगा. अब आपको कर्जमाफी योजना के ऑप्शम पर क्लिक करना है. अब आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके पूछी गई जानकारी को भरना है. इसमें आप से नाम, बैंक खाते की जानकारी और ऋण विवरण जैसी जानकारी पुछी जाएगी. अब आपको दस्तावेज अपलोड करके सबमिट पर क्लिक करना है और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना है.

English Summary: up government big initiative farmers loans will be waived apply here Published on: 25 July 2024, 11:55 IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News