एक तरफ किसान खेती-बाड़ी में नई तकनीकों की तरफ रूख कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ खेती-बाड़ी में उपयोग होने वाले कृषि मशीनरी (Agricultural Machinery) की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. मौजूदा वक्त की बात करें, तो मशीनरी के बिना खेती की कल्पना नहीं की जा सकती है.
किसानों की जरूरतों को देखते हुए ही उत्तर प्रदेश सरकार ने सस्ती दर पर कृषि मशीनरी एवं कस्टम हायरिंग सेंटर मण्डलवार पंजीकरण की सुविधा दी है. राज्य के किसान जनपदवार निर्धारित तिथि को पंजीकरण कराकर सब्सिडी पर कृषि मशीनरी (Agricultural Machinery) ले सकते हैं. तो चलिए किसान भाईयों को इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हैं.
कृषि मशीनरी पर सब्सिडी (Subsidy on Agricultural Machinery)
यूपी के किसान कृषि मशीनरी (Agricultural Machinery) पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी ले सकते हैं, वहीं 40 प्रतिशत सब्सिडी पर कस्टम हायरिंग सेंटर प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि किसान भाईयों को 10 हजार रुपए तक के सब्सिडी वाली कृषि मशीनरी (Agricultural Machinery) पर कोई जमानत राशि नहीं जमा करनी है.
मगर 10 हजार रुपए से 1 लाख रुपए तक सब्सिडी वाली मशीनरी पर 2500 रुपए जमा करना होगा. वहीं, एक लाख रुपए से अधिक सब्सिडी व कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए 5 हजार रुपए जमा करना होगा.
कृषि मशीनरी पर सब्सिडी लेने की प्रक्रिया (Procedure for taking subsidy on agricultural machinery)
-
पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर लाभार्थियों का चयन होगा.
-
आपको upagriculture.com पर जाकर प्री-बुकिंग की प्रकिया पूरी करनी होगी.
-
आप इस वेबसाइट के जरिए टोकन भी जनरेट कर सकते हैं.
-
प्री-बुकिंग के लिए मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें.
-
इसके बाद बजट की उपलब्धता के आधार पर टोकन कंफर्म करने का मैसेज मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.
-
जब ऑनलाइन टोकन जनरेट हो जाएगा, तब मिले चालान के नजदीकी यूनियन बैंक के किसी भी शाखा में जाएं. इसके बाद निर्धारित जमानत राशि जमा करें.
-
पोर्टल पर चालान रसीद अपलोड नहीं करना है, बल्कि कृषि यंत्र खरीदने के लिए बाद पोर्टल पर बिल अपलोड करना है.
-
इसके अलावा अन्य जानकारी के लिए किसान भाई विभाग के पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं.
ये खबर भी पढ़ें: UP Krishi Yantra Subsidy Scheme 2021: कृषि यंत्रों की खरीद पर मिल रही 50% सब्सिडी, जानें पात्रता, दस्तावेज व टोकन हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
केंद्र सरकार भी किराए पर दे रही है कृषि यंत्र (Central government is also giving agricultural machinery on rent)
आपको बता दें कि राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी कृषि मशीनरी (Agricultural Machinery) पर सब्सिडी देती है. सरकार फॉर्म मशीनरी सलूशन ऐप (Farm Machinery Solution App) द्वारा किराए पर कृषि मशीनरी मुहैया करा रही है. इसके अलावा, फॉर्म मशीनरी बैंकों (Farm Machinery Banks) दवारा किसानों को अनुदानित कीमत पर कृषि मशीनरी उपलब्ध कराने की सुविधा दे रही है.
Share your comments