1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Mudra Loan: बिना गारंटी बिजनेस के लिए लें 10 लाख रुपए तक का लोन, जानें शर्तें और प्रक्रिया

अगर आप अपना नया बिजनेस स्थापित करना चाहते हैं या फिर अपने बिजनेस को और बेहतर बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए सरकार सस्ते लोन की सुविधा उपलब्ध करा रही है. सरकार की यह योजना युवाओं को एक बड़ी राहत प्रदान करती है. इसके तहत युवा अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इस योजना को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) के नाम से जाना जाता है. इसके तहत 10 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है. सरकार ने साल 2015 में इस योजना की शुरुआत की थी. अब इसके तहत लोने के लिए आवेदन करना भी आसान है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्वरोजगार के लिए ज्यादा संख्या में लोगों को मुख्यधारा में लाना है. इससे अन्य लोगों के लिए भी रोजगार के मौके बनेंगे. आइए आपको इस लोन से जुड़ी पूरी प्रक्रिया की जानकारी देते हैं.

कंचन मौर्य
कंचन मौर्य

अगर आप अपना नया बिजनेस स्थापित करना चाहते हैं या फिर अपने बिजनेस को और बेहतर बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए सरकार सस्ते लोन की सुविधा उपलब्ध करा रही है. सरकार की यह योजना युवाओं को एक बड़ी राहत प्रदान करती है. इसके तहत युवा अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इस योजना को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) के नाम से जाना जाता है. इसके तहत 10 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है. सरकार ने साल 2015 में इस योजना की शुरुआत की थी. अब इसके तहत लोने के लिए आवेदन करना भी आसान है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्वरोजगार के लिए ज्यादा संख्या में लोगों को मुख्यधारा में लाना है. इससे अन्य लोगों के लिए भी रोजगार के मौके बनेंगे. आइए आपको इस लोन से जुड़ी पूरी प्रक्रिया की जानकारी देते हैं.

3 तरह के होते हैं मुद्रा योजना का लोन

सरकार ने इस योजना को 3 वर्गों में बांट दिया है. इसके तहत लोगों को 50 हजार रुपए तक का लोन, 5 लाख रुपए तक का लोन और 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है.

शिशु लोन- इसके तहत बिजनेस शुरू करने के लिए 50 हजार रुपए तक का लोन मिल सकता है.

किशोर लोन- इसके तहत लाभार्थी को 50 हजार से 5 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है.

तरुण लोन- इसको तहत 10 लाख रुपए तक का लोन मिलता है.

क्या हैं लाभ और ब्याज दरें?

इस योजना के तहत सरकार बिना गारंटी के लोन प्रदान करती है. इसके लिए लाभार्थी से किसी तरह का प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं लिया जाता है. इस लोन पर अलग-अलग ब्याज दर लगती हैं. ये आपके काम की प्रवृति पर निर्भर करता है. हालांकि, इस लोन की न्यूनतम ब्याज दर लगभग 12 प्रतिशत है.

ये खबर भी पढ़े: बिना गारंटी 1.60 लाख रुपए का लोन लेन लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 4.5 लाख पशुपालकों ने किया आवेदन

मुद्रा योजना का लोन के लिए शर्तें

  • अगर कोई नया कारोबार शुरू करना चाहता हैं या फिर अपने वर्तमान कारोबार को और बेहतर बनाना चाहता है, तो वह इस योजना के तहत 10लाख रुपए तक का लोन ले सकता है.

  • इसके लिए आपकी कमाई 17 हजार रुपए से अधिक होनी चाहिए.

  • इसके साथ ही कम से कम 2 साल तक जॉब का रिकॉर्ड भी होना जरूरी है.

  • आप इस योजना के तहत व्यापार, विक्रेता, दुकानदार, छोटे उद्योगपति, निर्माता, कृषि से जुड़ा कारोबार शुरू कर सकते हैं.

कैसे मिलेगा मुद्रा योजना का लोन?

  • आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://mudra.org.in/ से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा.

  • वेबसाइट पर तीनों तरह के लोन के विकल्प दिए होंगे. आपको जो भी लोन लेना है, उस पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड कर लें.

  • इसके बाद लोन आवेदन फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारियों को भर दें.

  • इसके साछ ही आपको बिजनेस शुरू करने की जगह के बारे में भी बताना होगा.

  • अगर आप आरक्षित वर्ग में आते हैं, तो आपको जाति प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा.

  • आवेदन फॉर्म में दो पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी.

  • फॉर्म भरने की बाद अपने बैंक या किसी भी बैंक में जाकर सारे डॉक्यूमेंट जमा कर दें.

  • इस दौरान बैंक का ब्रांच मैनेजर कारोबार और काम की जानकारी ले सकता है. इसके बाद लोन को मंजूरी मिल जाती है.

  • लोन आवेदन के कुछ दिनों में एक मुद्रा डेबिट कार्ड मिल जाएगा, जिससे आपके लोन की राशि जमा कर दी जाएगी. इसका इस्तेमाल आप अपने कारोबार को शुरू करने लिए कर पाएंगे.

ये खबर भी पढ़े: Government Scheme Helpline No: खाते में नहीं जमा हुई सरकारी योजनाओं की राशि, तो जानें इन हेल्पलाइन नंबर पर मिस कॉल कर

English Summary: Under the Mudra scheme, you can take a loan of up to 10 lakh rupees to start a business Published on: 29 August 2020, 01:04 IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News