1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

PM Shram MaanDhan Yojana : हर महीने 3,000 रुपये की पेंशन पाने के लिए बस करें ये काम, नहीं मिलेगा दोबारा ऐसा मौका

हर इंसान की चाह होती है कि उसको अपनी बढ़ती उम्र के साथ एक्स्ट्रा इनकम आती रहे या पेंशन मिलती रहे. अब आपका यह सपना पूरा करने के लिए सरकार ने एक ऐसी स्कीम शुरू की है, जिससे आपको हर महीने 3000 रुपए की मासिक पेंशन मिल सकेगी. इस योजना का नाम पीएम श्रम योगी मानधन योजना है.

रुक्मणी चौरसिया
रुक्मणी चौरसिया

हर इंसान की चाह होती है कि उसको अपनी बढ़ती उम्र के साथ एक्स्ट्रा इनकम आती रहे या पेंशन (Pension Scheme) मिलती रहे. अब आपका यह सपना पूरा करने के लिए सरकार ने एक ऐसी स्कीम शुरू की है, जिससे आपको हर महीने 3000 रुपए की मासिक पेंशन मिल सकेगी. जी हां, इस योजना का नाम पीएम श्रम योगी मानधन योजना (PM Shram Yogi Maandhan Yojana) है.

क्या है पीएम श्रम योगी मानधन योजना (What is PM Shram Yogi Maandhan Yojana)

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM) 2019 में शुरू की गई थी. इस योजना के तहत 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद मासिक पेंशन के रूप में कम से कम 3,000 रुपये मिलता है. यह योजना अनौपचारिक क्षेत्र के श्रमिकों को लाभ प्रदान करती है.

पीएम श्रम मानधन योजना का उद्देश्य (Purpose of PM Shram Maandhan Yojana)

PMSYM असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्तियों को उनके बुढ़ापे में आर्थिक रूप से समर्थन देने के लिए लागू किया गया है. इस समूह में घरेलू कामगार, रिक्शा चालक, धोबी, कामगार, मोची, भट्ठा मजदूर, मध्याह्न भोजन कर्मचारी, रेहड़ी-पटरी वाले आदि शामिल हैं. इन सभी को इस योजना में शामिल होने से सरकार की ओर से आर्थिक लाभ मिल पाता है.

पीएम श्रम योगी मानधन योजना की विशेषताएं (Features of PM Shram Yogi Maandhan Yojana)

  • इसमें नामांकन करने के लिए एक बचत बैंक खाता या जन धन खाता (Jan Dhan Account) होना अनिवार्य है.

  • PMSYM में 18 वर्ष की आयु में योजना में शामिल होने वाले कार्यकर्ता का मासिक योगदान 55 रुपये है.

  • अधिक उम्र के साथ योगदान बढ़ता रहता है.

  • पहले महीने के लिए योगदान राशि का भुगतान नकद में किया जाएगा जिसके लिए ग्राहकों को एक रसीद प्रदान की जाएगी.

  • सीएससी उन सभी लोगों को यूनिक आईडी नंबर वाले कार्ड भी जारी करते हैं जो योजना के लिए पंजीकरण करते हैं.

पेंशन योजना की पात्रता (Pension Scheme Eligibility)

  • एक व्यक्ति को 15,000 रुपये प्रति माह या उससे कम की आय होनी चाहिए.

  • अनौपचारिक क्षेत्र में 18-40 वर्ष के आयु वर्ग से संबंधित होना चाहिए.

  • अभिदाता को आयकर का भुगतान नहीं करना चाहिए या राष्ट्रीय पेंशन योजना, कर्मचारी राज्य बीमा निगम योजना, या कर्मचारी भविष्य निधि योजना जैसी किसी अन्य योजना से आच्छादित नहीं होना चाहिए.

  • एक आधार कार्ड की आवश्यकता होती है.

श्रम योगी मानधन की सुविधाएं और लाभ (Facilities and Benefits of Shram Yogi Maandhan)

  • PMSYM के तहत प्रत्येक ग्राहक को 60 वर्ष की आयु के बाद 3,000 रुपये प्रति माह की न्यूनतम सुनिश्चित-पेंशन प्राप्त होगी.

  • यदि ग्राहक की 60 वर्ष की आयु से पहले मृत्यु हो जाती है, तो उसके पति या पत्नी को योजना जारी रखने का मौका मिलेगा.

पीएम श्रम योगी मानधन योजना में कैसे करें अप्लाई (How to apply in PM Shram Yogi Maandhan Yojana)

पीएम श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के आधिकारिक पोर्टल maandhan.in पर जाएं. फिर "अभी आवेदन करें" विकल्प पर क्लिक कर अपनी सभी जानकारी भरें और सबमिट कर दें.

English Summary: To get a pension of Rs 3,000 every month, just do this work, you will not get such a chance again Published on: 25 January 2022, 02:45 IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News