1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

खुशखबरी: 6000 रुपये लेने के लिए किसान अब खुद कर सकेंगे पंजीकरण

मोदी सरकार किसानों की आर्थिक मदद को समर्पित अपनी योजना ‘पीएम किसान’ में बड़ा बदलाव करने जा रही है। दरअसल अब किसान आसानी से अपनी वार्षिक राशि के लिए खुद रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. इसका रजिस्ट्रेशन को करवाने के लिए उन्हें पंजीकरण पीएम किसान पोर्टल पर जाकर करवाना पड़ेगा. इस नयी सुविधा को कुछ दिनों में शुरू किया जाएगा. इस विधि द्वारा वे अपना भुगतान के स्टेटस को आसानी से चेक कर सकेंगे.

मनीशा शर्मा
मनीशा शर्मा
farmers

मोदी सरकार किसानों की आर्थिक मदद को समर्पित अपनी योजना ‘पीएम किसान’ में बड़ा बदलाव करने जा रही है। दरअसल अब किसान आसानी से अपनी वार्षिक राशि के लिए खुद रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. इसका रजिस्ट्रेशन को करवाने के लिए उन्हें पंजीकरण पीएम किसान पोर्टल पर जाकर करवाना पड़ेगा. इस नयी सुविधा को कुछ दिनों में शुरू किया जाएगा. इस विधि द्वारा वे अपना भुगतान के स्टेटस को आसानी से चेक कर सकेंगे.

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव विवेक अग्रवाल ने बताया कि हम तीन चरणों पर काम कर रहे हैं-

1. जिसमें पहले चरण में किसान खुद रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.

2. दूसरे चरण में किसानों को पोर्टल पर आधार ऑथेंटिकेशन की सुविधा मुहैया की जाएगी. जिसके प्रक्रिया के अंतर्गत वे किसी भी प्रकार का नाम या फिर पते में परिवर्तन करवा सकते है.

3. आखिरी चरण में वे अपने भुगतान का स्टेटस आसानी से चेक कर सकते है.

farmers

यह सारी सुविधाएं किसानों को 23 सितंबर से मिलनी शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही सरकार अभी तक 6.55 लाख किसानों के खातों में पैसे जमा करवा चुकी है. इस पूरी योजना पर सरकार का 24 हजार करोड़ रुपये तक का खर्च आया है.

सरकार द्वारा अंतरिम बजट में की गई थी इसकी घोषणा

केंद्र सरकार द्वारा फरवरी माह में पेश हुए अंतरिम बजट के अंदर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा की गयी थी. इस योजना के अंतर्गत किसानों को 1 साल में 6 हजार रुपए की नकद राशि प्रदान की जाएगी. सरकार यह धनराशि 2 हजार  रुपए की तीन आसान किस्तों में दी जाएगी. सरकार द्वारा  इस योजना के लिए सालाना 87 हजार करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है.शुरुआती समय में सरकार ने 12 करोड़ छोटे और सीमांत किसानों को इस योजना शामिल करने की बात की थी पर बाद में इस योजना में सभी किसानों को जोड़ लिया गया. इस खबर के बारे में और अधिक जानकारी के लिए www.pmkisan.gov.in पर विजिट कर सकते है.

English Summary: The government will make a gift to farmers, now you will register yourself to get Rs 6000, know the whole method Published on: 23 September 2019, 05:22 IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News