1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Besahara Gauvansh Yojana: आवारा पशुओं को गोद लेने पर मिलेंगे हज़ारों रुपये, जानें इस योजना की पूरी जानकारी

उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में गाय गोद लेने के लिए यूपी बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना शुरू की है. उत्तर प्रदेश सरकार आवारा पशुओं को गोद लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 900 रुपये प्रति माह प्रदान करेगी. पशुपालक के बैंक खाते में प्रति माह DBT प्रक्रिया के रखरखाव के लिए जिला मजिस्ट्रेट द्वारा 30 रुपये प्रति दिन की दर से भेजा जाएगा.

रुक्मणी चौरसिया
रुक्मणी चौरसिया
Stray Animals Scheme
Stray Animals Scheme

उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने हाल ही में गाय गोद लेने के लिए यूपी बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना (Besahara Gauvansh Sahbhagita Yojana) शुरू की है. खास बात यह है कि इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार आवारा पशुओं को गोद (Stray Animals Adoption Scheme) लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 900 रुपये प्रति माह प्रदान करेगी. 

बेसहारा गाय भागीदारी योजना का उद्देश्य, लक्ष्य और लाभ (Purpose, Goal and Benefits of Besahara Gauvansh Sehbhagita Yojana)

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना 2021 में शुरू की थी.

  • हम सभी जानते हैं कि मौजूदा गौशाला में जानवरों की भरमार है जिसके चलते यह कदम उठाया गया है.

  • बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना (Besahara Gauvansh Sahbhagita Yojana) के तहत सरकार आवारा पशुओं को गोद लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 900 रुपये मासिक भत्ता प्रदान करेगी.

  • वहीं राज्य सरकार ने 1 लाख गाय सार्वजनिक गोद लेने का फैसला किया है.

बेसहारा गाय भागीदारी योजना पात्रता (Besahara Gauvansh Sehbhagita Yojana Eligibility)

  • जिले के अधिकारी ऐसे इच्छुक किसान या पशुपालक और जिले के अन्य व्यक्तियों को चिन्हित करेंगे, जो बेसहारा गायों को पालने (Stray Animals Care) के लिए तैयार हैं.

  • इसके तहत पशुपालक के बैंक खाते में प्रति माह DBT प्रक्रिया के रखरखाव के लिए जिला मजिस्ट्रेट द्वारा 30 रुपये प्रति दिन की दर से भेजा जाएगा.

  • इस योजना के लिए पात्र वही होगा जो यूपी राज्य का मूल निवासी हो और वर्तमान में अपने मूल निवास में रह रहा हो.

  • व्यक्ति को गाय पालन का अनुभव होना चाहिए और पशु रखने के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए.

Besahara Gauvansh Sahbhagita Yojana के तहत दुग्ध समितियों से जुड़े व्यक्तियों को वरीयता दी जाएगी.

  • एक व्यक्ति को केवल 4 गाय दी जाएंगी, जिसमें किसी भी जन्म के बछड़े की गणना नहीं की जाएगी यानी एक गाय और उसके दूध वाले बछड़े को एक ही माना जाएगा.
  • उत्तर प्रदेश भागीदारी योजना के लिए आवेदन करने के इच्छुक व्यक्ति अपने अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.

बेसहारा गाय भागीदारी योजना के लिए दस्तावेज़ (Important Documents)

  • आधार कार्ड

  • राशन पत्रिका

  • निवास प्रमाण

  • वोटर आईडी

  • मोबाइल नंबर

  • ईमेल आईडी

  • पासपोर्ट साइज फोटो

बेसहारा गाय भागीदारी योजना में कैसे करें आवेदन (Besahara Gauvansh Sehbhagita Yojana Online Registration)

इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट upsdc.gov.in पर जाना होगा और फॉर्म में सारी डिटेल्स भरकर सबमिट करना होगा.

बेसहारा गाय भागीदारी योजना का टोल फ्री नंबर (Besahara Gauvansh Sehbhagita Yojana Contact Number)

यदि आपको फॉर्म भरने में किसी भी तरह की दिक्क्त आ रही है या आप इस योजना से जुड़ी कुछ अन्य जानकारी लेना चाहते हैं तो आप इसके टोल फ्री नंबर- 05222740482 पर संपर्क कर सकते हैं.

English Summary: Stray cows and oxen will get thousands of rupees on their lap, know full details of Besahara Gauvansh Sahbhagita Yojana scheme Published on: 21 January 2022, 01:01 IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News