1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Ujjwala Yojana 2.0 में भरे हुए गैस सिलेंडर के साथ मिल रहा चूल्हा एकदम फ्री, जानिए कैसे करना है आवेदन

केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) का नया वर्जन 2.0 लॉन्च कर दिया है. इस नए वर्जन में लोगों को पहले से ज्यादा लाभ मिलेगा. जी हां, इस बार लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन तो मिल ही रहा है, साथ में भरी हुई गैस सिलेंडर + चूल्हा भी दिया जा रहा है.

कंचन मौर्य
कंचन मौर्य
PM Ujjwala Yojana 2.0
PM Ujjwala Yojana 2.0

केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) का नया वर्जन 2.0 लॉन्च कर दिया है. इस नए वर्जन में लोगों को पहले से ज्यादा लाभ मिलेगा. जी हां, इस बार लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन तो मिल ही रहा है, साथ में भरी हुई गैस सिलेंडर + चूल्हा भी दिया जा रहा है.

तो चलिए आपको बताते हैं कि आप उज्जवला योजना के नए वर्जन (PM Ujjwala Yojana 2.0) के लिए किस तरह आवेदन कर सकते हैं.

उज्ज्वला योजना 2.0 से लाभ (Benefits of Ujjwala Yojana 2.0)

  • इस योजना के लिए केवल 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र की महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं.

  • परिवार में पहले किसी सदस्य के नाम पर (माता, पिता, लड़का या लड़की) गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए.

  • योजना के लिए केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी), अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) या गरीब परिवार की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं.

उज्ज्वला योजना 2.0 के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents required for Ujjwala Yojana 2.0)

  • आधार कार्ड

  • राशन कार्ड / सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म

  • परिवार के सभी लोगों का आधार कार्ड, जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है.

  • बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड

उज्ज्वला योजना 2.0 के लिए ऑफलाइन आवेदन (Offline Application for Ujjwala Yojana 2.0)

आप इस योजना का लाभ पाने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं. अगर ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो पात्र महिलाओं को सभी जरूरी दस्तावेज लेकर नजदीकी गैस एजेंसी पर जाना होगा. इसके बाद दस्तावेज जमा करके, KYC करके उज्ज्वला योजना 2.0 के अंतर्गत नया गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

उज्ज्वला योजना 2.0 के लिए ऑनलाइन आवेदन (Apply Online for Ujjwala Yojana 2.0)

  • आप इस योजना के नए वर्जन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in/ पर जाना होगा.

  • वहां ऑनलाइन आवेदन का विकल्प चुनकर किस कंपनी का गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं, उसका चुनाव करना होगा.

  • अब आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाएंगी, जिन्हें भरकर सबमिट करना है.

  • आप चाहे, तो वहां से फॉर्म डाउनलोड करके उसे भरकर नजदीकी गैस एजेंसी डीलर के पास जमा भी कर सकते हैं.

English Summary: stove free with gas cylinder filled in ujjwala yojana 2.0 Published on: 27 September 2021, 12:14 IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News