1. Home
  2. ख़बरें

Ujjawala Yojana: अगर आपके पास हैं ये जरूरी दस्तावेज, तो मुफ्त मिलेगा LPG सिलेंडर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ ईंधन और बेहतर जीवन की सोच के साथ उज्जवला योजना (Ujjawala Yojana) की शुरुआत की गई. इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को चूल्हे के धुंए से मुक्त कराने का है. इसके साथ ही उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है.

कंचन मौर्य
Ujjawala Yojana
Ujjawala Yojana

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ ईंधन और बेहतर जीवन की सोच के साथ उज्जवला योजना (Ujjawala Yojana) की शुरुआत की गई. इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को चूल्हे के धुंए से मुक्त कराने का है. इसके साथ ही उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है.

अगर आप भी उज्ज्वला योजना (Ujjawala Yojana) का लाभ लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास कुछ दस्तावेज का होना जरूरी है. इनके बिना आप योजना के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे. ऐसे में अगर आप मुफ्त सिलेंडर का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इन जरूरी दस्तावेजों के बारे में जरूर पता होना चाहिए.

क्या है उज्ज्वला योजना? (What is Ujjwala Yojana?)

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साल 2016 में उज्ज्वला योजना (Ujjawala Yojana) की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाता है, ताकि उन्हें धुएं से निजात मिल सके.

उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत (Ujjwala Yojana 2.0 launched)

आपको बता दें कि उज्ज्वला योजना 2.0 (PM Ujjwala Yojana 2.0) की शुरुआत 25 अगस्त से उत्तर प्रदेश (यूपी) में की गई थी. जहां एक तरफ योजना के पहले चरण में देश की लगभग 8 करोड़ महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिली.

तो वहीं दूसरे चरण में यूपी की लगभग 20 लाख महिलाओं को योजना का लाभ दिया जाएगा. इतना ही नहीं, देशभर में लगभग 1 करोड़ मुफ्त गैस कनेक्शन भी बांटे जाएंगे.

जरूरी दस्तावेज (Required Documents)

उज्ज्वला योजना (Ujjawala Yojana) को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से चलाया जा रहा है, इसलिए इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ शर्तें तय की गई हैं. 

इसके तहत आवेदन करने वाली महिला की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए. इसके अलावा कुछ दस्तावेज पास होना बहुत जरूरी है.

  • बीपीएल कार्ड

  • सब्सिडी पाने के लिए बैंक में बचत खाता

  • पहचान पत्र (आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड)

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • ध्यान रहे कि महिला के परिवार में पहले से एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए.

एलपीजी कनेक्शन के लिए आवेदन (Application for LPG Connection)

  • सबसे पहले आवेदन करने के लिए https://www.pmuy.gov.in/ पर जाएं.

  • इसके बाद अप्लाई फॉर न्यू उज्ज्वला 0 कनेक्शन पर क्लिक करें.

  • यहां इंडेन, भारत पेट्रोलियम और एचपी गैस कंपनी के विकल्प में से किसी एक का चुनाव करें.

  • अब सभी तरह का विवरण भर दें.

  • इस तरह दस्तावेजों के सत्यापन के बाद आपके नाम से एलपीजी गैस कनेक्शन जारी किया जाएगा.

जानकारी के लिए बता दें कि दूसरे चरण में एलपीजी कनेक्शन के अलावा पहले सिलेंडर की रिफिलिंग भी मुफ्त की जाएगी. इसके अलावा गैस चूल्हा भी दिया जाएगा.

English Summary: documents required for free lpg cylinder Published on: 07 September 2021, 02:50 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News