1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

शुरू करें नया इनोवेटिव स्टार्टअप, सरकार देगी 10 लाख रुपए

नए इनोवेटिव स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने नई पहल शुरू कर दी है. अब यहां के बड़े शहरों को गुरुग्राम और बेंगलुरु की तरह स्टार्टअप हब बनाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए राज्य सरकार पहले चरण में 125 से 150 स्टार्टअप्स को 2 से 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. इन स्टार्टअप्स की मदद के लिए साढ़े 3 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है. राज्य सरकार इन स्टार्टअप्स के लिए पेटेंट हासिल करने में मदद करेगी. इंटरनेशनल पेटेंट हासिल करने के लिए महाराष्ट्र सरकार खर्च का 80 या अधिकतम 10 लाख रूपए की मदद करेगी. वहीं डोमेस्टिक पेटेंट के लिए खर्च का 80 फीसद या 2 लाख रुपये देगी.

श्याम दांगी
श्याम दांगी
Innovative Startup Ideas
Innovative Startup Ideas

नए इनोवेटिव स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने नई पहल शुरू कर दी है. अब यहां के बड़े शहरों को गुरुग्राम और बेंगलुरु की तरह स्टार्टअप हब बनाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए राज्य सरकार पहले चरण में 125 से 150 स्टार्टअप्स को 2 से 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. इन स्टार्टअप्स की मदद के लिए साढ़े 3 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है. राज्य सरकार इन स्टार्टअप्स के लिए पेटेंट हासिल करने में मदद करेगी. इंटरनेशनल पेटेंट हासिल करने के लिए महाराष्ट्र सरकार खर्च का 80 या अधिकतम 10 लाख रूपए की मदद करेगी. वहीं डोमेस्टिक पेटेंट के लिए खर्च का 80 फीसद या 2 लाख रुपये देगी.

जरुरी शर्तें क्या हैं?

इस स्कीम के तहत इंडस्ट्री डिज़ाइन पेटेंट्स, यूटिलिटी पेटेंट्स, कॉपीराइट तथा ट्रेडमार्क हासिल करने के मदद की जा जाएगी. वहीं स्टार्टअप्स को यह मदद महाराष्ट्र सरकार राज्य इनोवेशन सोसायटी के जरिये मुहैया कराई जाएगी. जो स्टार्टअप्स इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास केंद्र सरकार के इंडस्ट्रियल प्रोमोशन एंड इंटरनेशनल ट्रेड डिपार्टमेंट की मान्यता होना जरुरी है. साथ ही स्टार्टअप्स को राज्य सरकार की तरफ से भी पंजीकृत हो.

कैसे मिलेगी मदद

डोमेस्टिक और इंटरनेशनल पेटेंट के लिए राज्य सरकार तभी मदद करेगी जब स्टार्टअप्स का सालाना टर्नओवर 5 करोड़ रूपये से कम का होगा. वहीं जिन स्टार्टअप्स की फंडिंग 3 से करोड़ से ज्यादा की है, उन्हें राज्य सरकार 80 प्रतिशत में से 50 प्रतिशत की ही मदद करेगी.  

अधिक जानकारी

अधिक जानकारी के लिए www.msins.in  विजिट करें.

English Summary: Start a new innovative startup, the government will give 10 lakh rupees Published on: 12 January 2021, 07:31 IST

Like this article?

Hey! I am श्याम दांगी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News